नीरज चोपड़ा डायमंड लीग गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है।
24 साल के उम्र में नीरज चोपड़ा ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने
आपको बता दे ,नीरज चोपड़ा 88.44 मीटर के बेस्ट थ्रो में यह ख़िताब जीता है।
आज पूरा देश नीरज चोपड़ा के इस मेडल का सम्मान कर रहा है।
डायमंड लीग फाइनल में ,नीरज चोपड़ा जर्मनी के जूलियन वेबर को तीसरे नंबर पर कर दिया
और अपने शानदार प्रदर्शन के साथ डायमंड ट्रॉफी में गोल्ड मेडल जीतकर अपना नाम रौशन किया
तो आइये जानते है फाइनल में नीरज चोपड़ा का प्रदर्शन कैसा रहा
फाइनल में नीरज चोपड़ा को 6 मौके दिया गया जिसमे पहला प्रयास फेल हो गया
वही दूसरा 88.44 मीटर, तीसरा 88.00 मीटर, इसी तरह छठा प्रयास- 83.60 मीटर तक रहा
पिछले साल CWG गेम्स में विश्व चैम्पियनशिप का ख़िताब जीतकर अपना नाम रौशन किया था