कुब्रा सैत अपनी करियर की शुरुआत 'सेक्रेड गेम'  वेब सीरीज से किया था

इस  वेब सीरीज में "कुब्रा सैत " से काफी लोकप्रिय हो गयी इसके बाद फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा

लेकिन हाल ही में "कुब्रा सैत" अपनी किताब 'ओपन बुकः नॉट क्वाइट ए मेमॉयर' लॉन्च की है।

इस बुक में कुब्रा ने अपनी जिंदगी से जुड़े चौंकाने वाले खुलासे किये है।

 कुब्रा ने इस बुक के एक पेज में शारीरिक शोषण को लेकर चौकाने वाली बात कही है।

जिससे एक बार फिर पूरी फिल्म इंडस्ट्री पर सवाल खरे हो गए है।

 तो चलिए जानते है कुब्रा सैत इस बुक में क्या क्या क्या खुलासे किये है।

2013 में 'वन नाइट स्टैंड ' फिल्म के दौरान  कुब्रा सैत अचानक प्रेग्नेंट हो गयी थी

जिसका पता कुब्रा सैत को बाद में चला था ऐसा तब हुआ जब  कुब्रा सैत एक दिन ड्रिंक पिने के बाद सो गयी थी