भारतीय टीम के उप कप्तान KL Rahul एशिया कप 2022 से बाहर हो गए है।

हाल ही में KL Rahul जर्मनी से हार्निया सर्जरी कराके आपस लौटे है।

वही एशिया कप 27 अगस्त से 11 सितंबर के बीच श्री लंका में खेला जाएगा

ऐसे में KL Rahul को फिट होने में मात्र 1 महीने का समय बचा है।

रिपोर्ट के मुताबिक हार्निया सर्जरी को रिकवर होने में 6 से 12 हफ्तों का समय लगता है।

ऐसे में केएल राहुल को एशिया कप खेलने की काम उम्मीद है।

पिछले साल भी ऐसा ही हुआ था एशिया कप खेलते समय केएल राहुल इंजरी हो गया था

पिछले साल बारिश के कारन एक सीरीज रद्द हो गयी थी और 2-2 जीत पर बरकरार रहा

इस साल एशिया कप 7 अगस्त से श्रीलंका में खेला जाएगा