NASA ने साल 2021 में अंतरिक्ष की गहराइयों तक जानने के लिए शक्तिशाली James Webb टेलीस्कोप लंच किया था

इस  टेलीस्कोप के जरिये ब्रह्मांड की अद्भुत तस्वीरे सामने आयी है।

आपको बता दे ,  ब्रह्मांड की ऐसा तस्वीरे कभी नहीं देखा गया था

NASA ने इस तस्वीर के जरिये ब्रह्मांड को अद्भुत और शक्तिशाली बताया है।

इस  फोटो में अनेकों प्रकार के  गैलेक्सी दिखाई दे रही है।

जो बिग बैंग के बाद बनी थी

इस टेलीस्कोप को बनाने में 990 करोड़ डॉलर रुपये खर्च की गयी थी जिसका वजन  6350 किलो है।

इस टेलीस्कोप के जरिये ब्रह्मांड के कई रहस्यों को सुलझाने में मदद मिलेगी।

जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप की मदत से  बृहस्पति और शनि ग्रहों का रहस्य सामने  आएगा

जेम्स वेब  टेलीस्कोप धरती से 15 लाख किमी दूर है जो सूर्य की परिक्रमा कर रहा है।

guru purnima  इस दिन महर्षि वेदव्यास का जन्म हुआ था इसीलिए लोग