ICC ने ढाई महीने का विंडो खाली रखने को कहा

आईपीएल BCCI  के साथ मिलकर पहले ही इस  लीग को बड़ा करने सोच रही थी

आईपीएल अगले 5 साल के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने मीडिया स्पोर्ट्स को बेच दिया है।

 भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इसे  48,390 करोड़ रुपये में  बेचे हैं।

वही स्टार इंडिया ने  23,575 करोड़ रुपये  और वाइकॉम 18  डिजिटल  ने 23,758 करोड़ रुपये में ख़रीदा है।

बीसीसीआई (BCCI) ने जोर देकर कहा है की क्रिकेट की सबसे चर्चित टी20 लीग  अब हमारे पास आईपीएल है।

दुनिया का टॉप 5 लीग में आईपीएल दूसरे अस्थान पर  आ गया है।

 जिस तरह पिछले 5 साल में  IPl की लोकप्रियता बढ़ी उतना किसी खेल का नहीं बढ़ा 

2025 तक दुनिया का नंबर वन लीग  बनाने वाला है आईपीएल