Hardik Pandya जिसे पूरा देश हिट मैन के नाम से जानते है।
ऐसे में हार्दिक को टेस्ट मैच से संन्यास इंडिया टीम के लिए खतरा होगा
तो चलिए जानते है। आखिर क्या वजह है हार्दिक पंड्या टेस्ट मैच से अलविदा होने की बात कही जा रही है।
इस खबर को सुनकर हार्दिक पंड्या की फैंस काफी नाराज है।
समाचार रिपोर्ट के अनुशार ,हार्दिक वनडेऔर टेस्ट मैच से संन्यास लेने की बात कही जा रही है।
अब सवाल उठता है की क्या BCCI के कोच रवि शास्त्री हार्दिक को छुट्टी करेंगे
कोच रवि शास्त्री का मानना है कि राउंडर हार्दिक पंड्या की उम्र 28 के है।
ऐसे में हार्दिक पंड्या के पास क्रिकेट खेलने का पूरा समय बचा है।