टीम इंडिया में लगातार बदलाव के कारन भारतीय फैंस कंफ्यूज है।
आपको बता दे इस महीने भारत के दो सीरीज खेलनी है पहला जिब्बाबे के साथ और दूसरा एशिया कप
ऐसे में एक ही समय पर दो सीरीज को चालू होना टीम इंडिया के लिए मुसीबत बन सकती है।
ऐसे में दोनों सीरीज में कुछ नए प्लेयर को चुनकर टीम को पूरा किया गया है।
जिब्बाबे 18 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। लेकिन प्लेयर में बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिला
आपको बता दे वॉशिंगटन सुंदर जिब्बाबे दौरे से बाहर हो गए है।
सुंदर की जगह नये खिलाड़ी को शामिल किया गया है। जिसका नाम है। शाहबाज अहमद
शाहबाज अहमद भारतीय है। जो बैटिंग के साथ साथ बोलिंग भी करता है।
शाहबाज घरेलू स्तर पर प्रथम श्रेणी के क्रिकेर है। टी20 में 39 विकेट लिए