एशिया कप का पहला मुकाबला आज 7:30pm से होगा
पिछले साल एशिया कप में भारत को पाकिस्तान 10 विकेट से हराया था पाकिस्तान टीम का परफॉरमेंस भी अच्छा रहा था
लेकिन इसी साल इंडिया टीम की तैयारी कुछ अलग ही दिख रहा है।
जिसमे - केएल राहुल, विराट कोहली,युजवेंद्र चहल , भुवनेश्वर कुमार को खेलना तय है।
वही ऑल राउंडर प्लेयर हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा और आश्विन को खेलना तय है।
वही ऋषभ पंत (विकेटकीपर) या दिनेश कार्तिक दोनों में से कोई एक प्लयेर को खलने होगा
दिनेश कार्तिक एक अच्छे मैच फनीचर है। ऐसे में कार्तिक को खेलना तय है।
वही शुभम गिल का चर्चा कम है। ऐसे में आराम मिल सकता है।
Read more