कप्तान रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ शानदार पारी खेली

 रोहित ने 5 छक्के के साथ 76 रनो की शानदार पारी खेली

लेकिन इसी दौरान  ऐसा छक्का जड़ा, स्टेडियम में  बैठी बच्ची को चोट लग गया

दरअसल , बच्ची का नाम मीरा बताया है जो 6 साल की है।

बच्ची को गेंद से चोट लगते ही आसपास के लोग घबरा गए और उनके पिता ने  तुरंत गले लगाया।

बच्ची को चोट लगते ही मेडिकल स्टाफ भी ट्रिटमेंट के लिए दौड़ा और बच्ची से हाल पूछा

फ़िलहाल मीरा का तबीयत ठीक बताया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर चोट लगी बच्ची की वीडियो  वायरल हो रहा है।

इसी बीच इंडिया ने इंग्लैंड को 10 विकेट सेहराकर मैच जीत लिया

क्या प्रेग्नेंट हैं कैटरीना, जवाब की तारीख आया सामने