भारत के कुछ राज्यों में मौसम का कहर जारी है।
भारी बारिश लोगो को हानि पहुंचाया है।
महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है।
जिससे सड़क ,नाली पानी से भर गया है।
बाढ़ ने कई सम्पति को नस्ट कर दिया है। पानी के सैलाव से कई घर माकन गिर गए है।
मुंबई ,ओडिशा , राजस्थान में भारी बारिश देखने को मिलता है।
अगले 48 घंटे में 12 सेंटीमीटर बारिश हुई
मुंबई के आस पास इलाकों में घर में भी पानी घुसा गया है।
मौसम विज्ञान के अनुशार , इस साल भारी बारिश होने की असंका जताया है।