उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में हिंदू शादी में कुछ ऐसा ही हुआ

इस शादी में दूल्हा को  मेंढक और दूल्हन मेंढकी बना कर कराया गया है।

तो चलिए उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में ऐसा रीति-रिवाज क्यों अपनाया गया  पीछे भी हाल समझते है।

ऐसी मान्यता है कि मेंढक और मेंढकी का विवाह कराने से बारिश होती है।

आपको बता दे इन दिनों बिहार समेत उत्तर प्रदेश सूखा के कारन धान की खेती ख़राब हो रही है।

जिला प्रभारी का कहना है की मॉनसून न होने से किसानो को

 ट्यूबवेल से सिंचाई महंगा पर रहा है।

इसलिए उत्तर प्रदेश में लोग  मेंढक और  मेंढकी को शादी करवा रही है।