पूरी दुनिया आज एशिया कप शुरू होने का इन्जार कर रहा है ,लेकिन टीम इंडिया के कप्तान अभी भी अपने टीम को मजबूत करने में लगे है।

इसी बिच कप्तान रोहित शर्मा का टेंसन और बढ़ा दिया है। जब भारतीय तेज गेंदबाज को अचानक तबियत ख़राब हो गया

दरअसल ,आवेश खान को अचानक बुखार हो गया और टीम से छुट्टी लेने को कहा गया है।

अब सवाल ये है की आवेश खान की जगह पर किस प्लेयर को खेलने का मौका मिलेगा

रिपोर्ट के अनुशार , दीपक हुड्डा को रोहित गेंदबाजों की ऑप्शन में रखेगा

आपको बता दे ,ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा भी चोट के कारण बाहर हो गए है।

ऐसे में कप्तान रोहित के लिए मैच जितना और मुस्किल हो गया है। वही उप कप्तान केएल राहुल पिछले दो मैच खरब फॉर्म में रहा

आज के मैच का विनर हार्दिक पन्या, रवींद्र आश्विन जैसे खिलाड़ी को मौका मिलेगा

सूर्यकुमार टीम इंडिया के लिए बड़ा स्कोर बनाने में मदत कर सकता है।

आज Asia Cup के सुपर संडे में फिर पिटेगा पाकिस्तान