आज के समय में बहुत से ऐसे निवेशकों है जो शेयर मर्केट में पैसा कमाकर आमिर बन गए है।
लेकिन अपने देखा होगा आज कल शेयर मर्कट में बहुत ज्य्दा उतार चढ़ाव के कारन अनेको रुपये की हानि होता है।
तो चलिए आज हम कुछ शेयर मार्केट का टिप्स और ट्रिक जानलेते है की कैसे शेयर मार्किट ढ़ती या घटती है।
शेयर बाजार का ऊपर या निचे होना सेंसेक्स और निफ़्टी का ऊपर नीचे होना दोनों बराबर है।
डिमांड और सप्लाई के कारण स्टॉक्स की कीमतें बढ़ती या घटती है।
अगर मार्किट में खरीददार (buyers) कम हो और विक्रेता (sellers) अधिक हो तो शेयर की कीमते घटने लगती हैं।
वही मार्केट में खरीदार ज्यादा (buyers) और विक्रेता (sellers) कम हो तो शेयर की कीमते बढ़ने लगता है।
शेयर कब खरीदे, रिपोर्ट के अनुशार ,शेयर उस समय खरीदना चाहिए जिस समय पूरा मार्किट डरा हुआ हो