1 जुलाई से होने वाले भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच में बदलाव किया गया है।
दरअसल , ये बदलाव टेस्ट मैच टाइमिंग को लेकर है।
भारतीय फैन्स के लिए , टेस्ट मैच अब आधा घंटा पहले शुरू करने फैसला लिया गया है।
आपको बता दे , पिछले साल खेली गई सीरीज़ का बचा हुआ मैच जो इस साल ज़बरदस्त टक्कर के साथ भिड़ेगी
क्रिकटर फैंस बेसब्री से एक जुलाई का इंतज़ार कर रहे है।
इसी बिच क्रिकेट बोर्ड ने टाइमिंग में बदलाव किया है। ताकि भारतीय फैंस को मैच देखने में सक्षम हो
दरअसल यह मैच , 1 जुलाई को 9.30 बजे शुरू होने वाला था लेकिन अब 9 बजे ही शुरू हो जाएगा
इस मैच का कुछ भाग पिछले साल जो खेली गयी थी उसमे भारत 2-1 से आगे है।
भारतीये को आया मजाक , कोहली को आया गुस्सा आगे पढ़े
कप्तान बनते ही बुमराह तोड़ेंगे 35 का पुराना रिकॉर्ड ये रहा टेस्ट मैच का प्लेइंग 11
Read more