यूट्यूबर गौरव तनेजा जो इंस्टाग्राम पर 30 लाख और यूट्यूब पर 70 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं।

गौरव तनेजा अपने इंटरव्यू में प्यार की कहानी फैंस को बताया है

तो चलिए जानते गौरव तनेजा की लवस्टोरी के बारे में

फेमस यूट्यूबर गौरव तनेजा सोशल मिडिया पर चर्चा में बने हुए हैं।

गौरव तनेजा की वाइफ रितु से पहली मुलाकात नोएडा के एक होटल में अचानक हुई थी

दरअसल, गौरव उस समय कैप्टन के ट्रेनिंग के लिए नोएडा में रहते थे

होटल में डिनर करने गए तो रितु भी वहां अपनी फ्रेंड के साथ डिनर करने आई थीं

रितु ने डिनर के दौरान गौरव को देखा तो मन ही मन सोचा कि गौरव कोई बिजनेसमैन होंगे

डिनर के बाद वहां से चली गईं उस समय गौरव ने रितु को नहीं देखा था.

अगले दिन गौरव ने पहली बार रितु को देखा , रितु पायलट की ड्रेस में थीं और

रितु का फ्रेंड गौरव का पार्टनर था उस दिन ब्रेकफास्ट करने के दौरान रितु से मुलाकात हुई

कुछ दिन बाद गौरव को रितु ने फेसबुक कांटेक्ट किया और दोनों एक दूसरे से बात करने लगे