एक बार फिर जेवलिन थ्रोअर में नीरज चोपड़ा कमाल कर दिया है।
नीरज चोपड़ा पिछले 15 दिनों में दूसरी बार नेशनल रिकॉर्ड तोड़ा
90.31 मीटर भाला फेंककर गोल्ड पर कब्जा किया
डायमंड लीग में नीर नीरज चोपड़ा कुओर्तानेज चोपड़ा का प्रदर्शन इस प्रकार रहा -
पहला प्रयास - 89.94मीटर
दूसरा प्रयास - 84.37मीटर
तीसरा प्रयास - 87.46मीटर
पांचवां प्रयास - 86.67मीटर
यह मुकाबला फिनलैंड में चल रहा है।
वही नीरज चोपड़ा कुओर्ताने में बारिश के कारण फिसल कर गिर गये
लेकिन नीरज चोपड़ा तुरंत खड़े होकर खिताब जीता
अमेरिका में होने वाले वर्ल्ड चैम्पियनशिप में नीरज चोपड़ा अगले महीने भाग लेंगे