सबको हंसाने वाले RajuSrivastava की जिंदगी अब खतरे में है।
बुधवार को अचानक राजू श्रीवास्तव को हार्ट अटैक आ गया
फ़िलहाल 48 घंटो से delhi के AIIMS में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है।
राजू श्रीवास्तव को अचानक सीने में दर्द उठा और वे नीचे गिर गए
एक समय में राजू श्रीवास्तव अपने कॉमेडी से पुरे दुनिया को हँसाता था आज श्रीवास्तव की हालत नाजुक बना हुआ है।
रिपोर्ट के अनुशार , राजू श्रीवास्तव की एंजियोग्राफी की गई जिसमे 100 फीसदी नाजुक बताया है।
राजू के PRO अजीत का कहना है , कॉमेडिय पार्टी के कुछ नेताओं से मिलने दिल्ली आये थे
सुबह सुबह जिम करने के लिए जिम करते समय अचानक सीने में दर्द उठा
राजू श्रीवास्तव दर्शकों को गुदगुदाते और हंसाते थे