जगन्नाथ रथ यात्रा हिंदू धर्म में सबसे  पावन दिन माना जाता है।

जगन्नाथ यात्रा पुरी(उड़ीशा ) में बड़ी धूम धाम से निकला निकला जाता है।

हिंदू पंचांग के अनुसार ,यह यात्रा हर साल आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को निकला जाता है।

तो चलिए जानते है - जगन्नाथ रथ यात्रा से जुड़ी रोचक बाते

ऐसी मान्यता है, कि भगवान जगन्नाथ तीन भाई थे जिसका नाम  सुभद्रा, बलभद्र जी और जगन्नाथ

कहा जाता है की इस दिन भगवन अपने तीनो भाईयों के साथ  मौसी के घर जाते हैं।

प्राथमिक पुजारी के द्वारा हर साल  रथ का निर्माण पूरी तरह पेड़ो (लकड़ी ) से बना होता है।

भक्तों के अनुसार, यात्रा निकालते समय  भगवान हिलने से मना कर देते है।

 ऐसे में घंटों प्रार्थना करने के बाद रथ अपने आप हिलने लगता है।