ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में धमाकेदार पारी खेली

पंत ने  मात्र 111 गेंद में 146 रन बनाये ,  जिसमे 20 चौके और 4 चार छक्के लगाए

ऋषभ पंत , जडेजा के साथ शानदार पारी खेल कर  महत्वपूर्ण भूमीका निभाई

क्योकि एक समय भारतीय टीम 98 रनों पर 5 विकेट खो चुकी थी

वही रवींद्र जडेजा 83 और सार्दुल ठाकुर 1 रन बनाकर आउट हो गये

वही ऋषभ पंत टेस्ट मैच में शतकीय पारी खेलकर , आलोचनकर्ताओं  को मुंहतोड़ जवाब दिया

वही इंग्लैंड के James Anderson ने अकेले भारत के खिलाफ बोलिंग करते हुये 3 विकेट लिए

वही भारत के ओर से  विराट कोहली मात्र 11 रन बनाकर आउट हो गये

टेस्ट मैच के दौरान सचिन तेंदुलकर का आया बड़ा बयान

सचिन ने  लिखा, “ऋषभ पंत… और टेस्ट में उनका पंच जारी है।

सचिन से लेकर भारत के बड़े बड़े खिलाड़ी "ऋषभ पंत" की तारीफ की

बुमराह की कप्तानी पारी ,बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड 6 गेंद में ठोके 35 रन कोहली हंसी नहीं रोक पाए