Tecno लाया दमदार लैपटॉप Megabook T1 जिसमे फिंगरप्रिंट से लेकर और दमदार फीचर

Tecno Laptop : आज के समय में हर स्टूडेंट को सस्ते और टिकाऊ लैपटॉप की जरुरत होती है। ऐसे में हम अच्छे लैपटॉप खरीदने के लिए किसी नजदीकी लैपटॉप के दुकान में जाते है या ऑनलाइन से खरीदते है।

भारत में ऐसे अनेको कम्पनिया है जो अच्छा लैपटॉप ग्राहकों को दे रहा है ,तो चलिए आज हम आपको भारत के कुछ कम्पनी और अच्छे लैपटॉप के बारे में बतायेगे अपने माइक्रोसॉफ्ट कंपनी Microsoft company का नाम तो चुना ही होगा जो सबसे बेहतरीन लैपटॉप लोगो के प्रदान कर रहा है। वही HP का भी शानदार होता है। लेकिन आज हम Tecno का दमदार लैपटॉप Megabook T1 की बात करने वाले है। तो चलिए शुरू करते है।

 

आज कल Tecno स्पार्क कम्पनी भारत में अपने पैर जमा चुकी है ,जो की लोगो को खूब पसंद आ रहा है। वही हल ही में लैपटॉप Tecno Megabook T1 लंच किया है। जो स्मार्टफोन से भी अच्छा लुक और फीचर दिया गया है। इसमें दो प्रोसेसर- 10th Gen Intel Core i5 और Core i7 दिया गया है। टेक्नो का लैपटॉप में Windows 11 प्रोग्राम डाला गया है।

वही टेक्नो का इस लैपटॉप में 70Whr की बैटरी दी गयी है। अगर हम कपीसिटी की बात करे तो 17.5 घंटे की बैटरी लाइफ दिया गया है। जिसमे 65W की चार्जिंग का फीचर भी दिया गया है।

फीचर
Tecno Megabook T1 जो Windows 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। वही Tecno Megabook T1 डिस्प्ले की बात करे तो 15.6-inch का है। जिसमे 350Nits की ब्राइटनेस में दो प्रोसेसर ऑप्शन दिया गया है। इस लैपटॉप में 12GB RAM और 16GB RAM ऑप्शन दिया गया है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *