India Vs Hong Kong: इंडिया बनाम हांगकांग का महामुकाबला 31 अगस्त बुधबार को होगा लेकिन उससे टीम इंडिया का मैच पर एक नजर डाले तो भारतीय टीम में कई कई प्रकार के कमजोरी देखि गयी है। जिसमे सबसे बड़ी कमजोरी भारतीय बॉलर को लेकर है। पिछले मुकाबले में कुछ बॉलर पाकिस्तान के खिलाफ कोई विकेट हासिल नहीं किया तो चलिए अगला मैच इंडिया वर्सेस हांगकांग में किस प्लेयर को भारतीय टीम में खेलने का मौका मिलेगा
वही भारतीय बल्लेबाजी क्रम में मिडिल ऑर्डर का बल्लेबाजी शानदार रहा विराट कोहली ,हार्दिक पंड्या ,रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी मैच का विनर टीम रहा वही बॉलर की बात करे तो भुवनेश्वर कुमार का गेंदबाजी शानदार रहा बाकि और गेंबाजो की बात करे तो भारत के जितना उम्मीद थी उतना कामयाब नहीं हो गया

वही सूर्य कुमार यादव पर जितना भारतीय फैंस भरोसा किया था उतना वह नहीं हुआ भारतीय फैंस को स्टार बल्लेबाज ने मायूस किया जो भारतीय टीम के लिए चौकाने वाला खबर है। अगर ऐसा हुआ तो अगले मैच में टीम इंडिया के लिए एशिया कप का मैच जितना मुश्किल हो जाएगा
India vs Hong Kong कौन प्लेयर बेहतर
टीम इंडिया का सबसे बड़ी कमजोरी स्टार बल्लेबाजों को क्रिच पर नहीं टिकना है। अपने देखा होगा आईपीएल 2022 के दौरान जिस तरह भारतीय फैंस में बड़े स्टार प्लेयर को लेकर जोस दिखाई देता था वह जोस कुछ ही समय में पूरी तरह शांत हो जाता है। ऐसा रोहित शर्मा के साथ अनेको बार हुआ शायद यही कारण है की मुम्बई इन्डिंस इस साल आईपीएल में निचले पर रहा
Asia Cup में हांगकांग के खिलाफ बदलेगा भारत का प्लेइंग 11
पिछले मैच पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय फैंस को हाई वोल्टेड का झटका उस समय लगा जब केएल राहुल बिना रन बनाये आउट हो गए इतनाही नहीं बल्कि कप्तान रोहित शर्मा भी मात्र 18 गेंद पर 10 रन बनाकर आउट हो गए भारतीय टीम की बल्लेबाजों की पोल गयी देखा गए तो कुछ बोलर पिछले मैच में कुछ खास जगह नहीं बना गया ऐसे में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपने प्लेयर में कुछ बदलाव कर सकते है।