आयरलैंड और यूएई ने अमीरात में होने वाले क्वालीफायर ए टूर्नामेंट में अपनी फाइनल में जगह बनाकर टी20 क्रिकेट विश्व कप का टूर्नामेंट जितने के लिए अपनी जगह बना लिया है। यूएई ने नेपाल को 68 रन से हराया और दूसरी और आयरलैंड ने ओमान को 56 रन से हराकर आयरलैंड ने टी20 विश्व कप के लिए दूसरी बार क्वालीफाई किया
क्वालीफायर ए में आयरलैंड सातवीं बार टी20 विश्व कप हिस्सा ले रहा अगर हम इन दोनों टीम के पिछले मैच के बात करे तो नेपाल ने यूएई के खिलाफ 176 रन के लक्ष्य रखा लेकिन यूएई ने इस लक्ष्य को आसानी से जित में बदल दिया
वही मैन ऑफ द मैच के बात करे तो अरविंद को मिला इन्होने 23 गेंद में 46 रन की तूफानी पारी खेली और आयरलैंड टीम को टी20 विश्व कप के लिए फ़ाइनल में पहुँचाया
दो टीमों के बिच जुलाई में होगा फैसला
यूएई टी-20 विश्व कप क्वालिफाई करने वाली 3वीं और आयरलैंड 14वीं टीम होगा वही दो और टीम जिसपर फैसला जुलाई में होगा टी-20 विश्व कप में कुल 16 टीमें भाग लेगी जिसमे भारत भारत टी-20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान के साथ अपना पहला मैच खेलेगा