Sri Lanka vs Bangladesh Asia Cup 2022: अफगानिस्तान ने बंगलादेश और श्रीलंका को हराकर ग्रुप ए के लिए जगह बना ली है। वही आज शाम 7 बाजार 30 मिनट पर श्रीलंका वर्सेस बांग्लादेश का महा मुकाबला दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा
श्रीलंका वर्सेस बांग्लादेश: एशिया कप (Asia Cup 2022) का आज दुबई के स्टेडियम में श्रीलंका vs बांग्लादेश के साथ शाम 7;30pm से खेला जाएगा सबसे पहले आपको बता दे ,अफगानिस्तान श्रीलंका और बांग्लादेश को हराकर सुपर-4 में अपनी जगह बना ली है। वही आज इस ग्रुप का अंतिम मुकाबले 1 सितंबर को शाम 7;30pm बजे से श्रीलंका और बांग्लादेश (SL vs BAN) आमने-सामने होंगे यह मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है। आज का मैच में जो टीम हारेगी वह टीम पहले राउंड से बाहर हो जाएगी वही एक जगर टीम पर डाले तो श्रीलंका टीम का रिकॉर्ड अच्छा रहा है। तो चलिए आज के मैच के बारे में पूरी डीटेल्स से बात करते है।
खास बाते – एशिया कप ग्रुप बी में अफगानिस्तान टीम ग्रुप ए के लिए क्वालीफाई कर लिया है। वही आज श्रीलंका और बांग्लादेश टीम, सुपर-4 में पहुंचने के लिए अंतिम मुकाबले खेलेगा आज का मैच जो टीम हारेगा वह पहले राउंड से ही बाहर हो जाएगी इसलिए आज का मुकाबला काफी दलचस्प होने वाला है। वही रिकॉर्ड की बात करे तो श्रीलंका का रिकॉर्ड, बांग्लादेश से काफी अच्छा रहा है।

श्रीलंका की टीम इस बार धीमी
श्रीलंका की बात करें, पिछले मैच अफगानिस्तान के खिलाफ बल्लेबाज बुरी तरह फेल दिखाई दिए श्रीलंका टीम ने टॉप-5 विकेट सिर्फ 60 रन पर गंवा दिए वही चमिका करुणारत्ने 31 रन और भानुका राजपक्षे 38 रन बनाकर स्कोर 100 के पार पहुंचाया था और 105 रन बनाकर पूरी टीम 19.4 ओवर में ऑलआउट हो गया 8 बल्लेबाज ऐसा रहा जो अफगानिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए 10 रन से निचे आउट हो गए यह श्रीलंका टीम का सबसे बड़ी हार थी लेकिन आज श्रीलंका टीम पूरी जोर शोर से खेलेगा
वही अफगानिस्तान की टीम बल्लेबाजी करते हुए मात्र 10.1 ओवर में ही 2 विकेट खोकर मैच जित लिया इससे सपस्ट होता है की श्रीलंका की अपनी बोलिंग और बैटिंग दोनों में सुधार करने होंगे
बांग्लादेश ने किया संघर्ष
दूसरी ओर बांग्लादेश की टीम इस बार एशिया कप 2022 के लिए संघर्ष करते दिखाई दे रहे है। पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाया जिसमे मोसादेक हुसैन ने नाबाद 48 रनो की शानदार पारी खेला हालांकि दूसरे पारी में टीम ने गेंदबाजों के दम पर अफगानिस्तान के खिलाफ संघर्ष करते दिखाई दिया वही स्पिनर शाकिब अल हसन ने 4 ओवर में 13 रन देकर 1 विकेट लिया
Sri Lanka vs Bangladesh Playing 11
श्रीलंका टीम का संभावित प्लेइंग 11
दासुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस, आशेन बंडारा, दनुष्का गुणथिलका, चमिका करुणारत्ने, जेफरी वेंडरसे, दिलशान मधुशनका,धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, पथुम निसंका, दिनेश चांदीमल.
बांग्लादेश टीम का संभावित प्लेइंग 11
शाकिब अल हसन (कप्तान), मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर),मोसद्दिक हुसैन,मोहम्मद सैफुद्दीन,परवेज हुसैन एमोन,मोहम्मद नईम, अफिफ हुसैन, महेदी हसन, महमूदुल्लाह, शब्बीर रहमान, मेहदी हसन मिराज, अनामुल हक.