इस बार आईपीएल में नियम बदले और टीमों की संख्या बदली यहाँ तक की खिलाड़ी भी बदल गए लेकिन ‘ सनराइजर्स हैदराबाद ‘ की आदतें नहीं बदली , एक गलती के बाद दूसरी गलती और दूसरी गलती के बाद तीसरी गलती
आईपीएल 2022 के पहले मैच में हैदराबाद की टीम राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सामने उतरी ऐसा लग रहा था की मैच जित लेगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं हुआ पिछले साल हैदराबाद की टीम क तालिका में सबसे नीचे रही और आईपीएल 2022 के पहला मैच की शुरुआत हार से की।
इस बार आईपीएल के मैच में पिछले चार मैचों में टॉस जीतने वाली टीम ने पहले गेंदबाजी का फैसला लेकिन हार गये आईपीएल सीजन 2022 में पहले बैटिंग करने वाले टीम उच्च स्कोर प्राप्त किया है जबकि गेंदबाजों असफल दिख रहा है। अगर ड्रीम टीम बनाते है तो इस पर विचार करे
1. बटलर को मिला जीवनदान:
आईपीएल के पहले मैच में बटलर को भुवनेश्वर कुमार के गेंबाजी पर पहले गेंद पर जीवनदान मिला, जोस बटलर राजस्थान के ओपनिंग करते उतरे भुवनेश्वर की गेंद बटलर के बल्ले से लगकर अब्दुल समद के हाथो में चला गया ,बटलर आउट होकर जाने लगे लेकिन पायर ने रोक लिया और भुवनेश्वर की गेंद को नो-बॉल बताते हुए बटलर को आउट होने से बच गया
उन्होंने बाद बटलर ने पावरप्ले (शुरुआती छह ओवर) में 28 गेंद पर 35 रन बनाकर आउट हुए लेकिन बटलर को जीवनदान मिलने के बाद टीम को मजबूत बना दिया और भुवनेश्वर की नो-बॉल भारी पड़ गई।
2. पावरप्ले में हैदराबाद के तीन विकेट गिरे:
हैदराबाद की टीम 211 रन लक्ष्य का पीछा करने के लिए हैदराबाद को मजबूत शुरुआत चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मात्र छह ओवर में तीन विकेट गिर गए। और टीम पूरी तरह मात्र 149 रन बनाए
राजस्थान रॉयल्स के मैच में क्या-क्या हुआ?
राजस्थान रॉयल्स के पक्ष में दो बाते हुईं। पहला -बल्लेबाजों ने धमाकेदार बल्लेबाजी की जिसमे सभी बल्लेबाज कप्तान संजू सैमसन , जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, शिमरॉन हेटमायर ,देवदत्त पडिक्कल, गेंद बर्बाद नहीं किया। सब ने शानदार रन बनाये और 20 ओवर में टीम को 200 के पार पहुंचाया
वही दूसरी बात राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों ने भी कमाल दिखाया जिसमे स्पिन गेंदबाजों का ज्य्दा फायदा मिला
सनराइजर्स हैदराबाद के मैच में क्या-क्या हुआ?
हैदराबाद की टीम शुरुआत अच्छा नहीं रहा 6 ओवर में ३ विकेट गिरे लेकिन अंतिम ओवर शानदार पारी खेली जिसमे वॉशिंगटन सुंदर ने 41 गेंद पर 57 रन और मार्कराम ने 14 गेंद पर 40 रन बनाये उमरान मलिक जिसे हैदराबाद फ्रेंचाइजी ने भरोसे के साथ चार करोड़ रुपये में रिटेन किया था लेकिन पहले मैच में नकाम रहे
अगर हैदराबाद की गेंबाजी की बात की जाये तो टी नटराजन मलिक ने बटलर और पडिक्कल के रूप में दो बड़े विकेट लिए
सनराइजर्स हैदराबाद टीम के लिए सकारात्मक से ज्यादा नकारात्मक पक्ष रहे वॉशिंगटन सुंदर और एडेन मार्कराम को छोड़कर बाकि सभी बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप रहे। गेंदबाजों ने भी अपनी जगह नहीं बना पाए फील्डर्स ने कैच छोड़े और सही तरीके से फील्डर ने फील्डिंग नहीं की जिसके कारन कई रन बेवजह दे दिए टॉम मूडी, डेल स्टेन और ब्रायन लारा जैसे खिलाड़ी से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद की जाती है। लेकिन बुरी तरह फ्लॉप रहे।