शुभमन गिल वनडे मैच में अपना पहला शतक लगाकर 24 साल का पुराना रिकॉर्ड तोर दिया है। इन्होने जिम्बाम्बे के खिलाफ 97 गेंद पर 130 रन बनाकर वनडे करियर अपना पहला सतक पूरा किया
वही आईसीसी ने बुधवार को नया वनडे रैंकिंग लिस्ट जारी किया जिसमे सुभम गिल 45 स्थान से उठकर 38वें स्थान पर पहुंच गया आपको बता दे ,सुभम गिल 22 22 वर्षीय युवा बल्लेबाज है। जो जिम्बाम्बे के खिलाफ 97 गेंद पर 130 रन बनाकर वनडे करियर अपना पहला सतक पूरा किया साथ ही साथ सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा
वही विराट कोहली नये वनडे रैंकिंग लिस्ट में 744 रेटिंग अंकों के साथ 5 वे अस्थान पर बने हुए है। आपको बता दे विराट कोहली लम्बे छुट्टी के बाद सीधे एशिया कप 2022 में खेलेंगे जो की 28 अगस्त से भारत पाकिस्तान के बिच होने वाला है। यह मुकाबला शाम 7 बजे से स्पोर्ट्स स्टार नेटवर्क पर देखा जायेगा

नये वनडे रैंकिंग लिस्ट में कोहली ,रोहित और बाबर आजम में कौन आगे
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा नये वनडे रैंकिंग लिस्ट में छठे स्थान पर बने हुए हैं। हालाँकि रोहित को जिम्बाब्वे दौरे से पहले आराम दिया गया था वही शेखर धवन
रैंकिंग लिस्ट में पीछे हो गया है। जबकि शेखर धवन को जिम्बाब्वे दौरे खेलने का मौका दिया गया था
वही पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 891 रेटिंग अंकों के साथ विराट कोहली से 6 कदम आगे है। यानि बल्लेबज की सूचि पर कप्तान बाबर आजम पहले अस्थान पर है।
वही दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज रासी वान डर डुसेन दूसरे नंबर पर है। अगर हम गेंदबजी की सूचि की बात करे तो न्यूजीलैंड सबसे आगे है। ट्रेंट बोल्ट वनडे रैंकिंग लिस्ट में विकेट लेने में सबसे ऊपर है। वही आलराउंडर रैंकिंग लिस्ट में शाकिब अल हसन सूची में पहले अस्थन पर है।