हाल ही में टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे के खिलफा वनडे सीरीज खेल रही है। लेकिन बस चार दिन बाद एशिया कप 2022 की शुरुआत होना है। ऐसे में अच्छे प्लेयर को खेलना टीम इंडिया के लिए बेहतर होगा लेकिन केएल राहुल (KL Rahul) को खेलना टीम इंडिया के लिए मुसीबा बन सकता है।
केएल राहुल (KL Rahul) फ़िलहाल अभी जिम्बाब्वे के दाैरे पर है। लेकिन केएल राहुल 3 वनडे सीरीज में फ्लॉप रहे लेकिन आगामी मैच एशिया कप 2022 शुरू होने का बस कुछ समय ही बचा है। ऐसे में केएल राहुल को टीम में खेलना टीम इंडिया के लिए मुसीबत बन सकता है।
जिम्बाब्वे सीरीज के पहले मैच में केएल राहुल को खेलने का मौका नहीं मिला बतौर ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन और शुभमन गिल ने शानदार बैटिंग कर टीम इंडिया को 10 विकेट से जिताया
वही दूसरे मैच में केएल राहुल को शुभमन गिल की जगह ओपनिंग करने का मौका मिला लेकिन केएल राहुल पूरी तरह फ्लॉफ़ रहे अभी तक इस सीरीज में केएल राहुल 30 रन बनाए जबकि दो मैच खेल चुके है।
वही सोशल मिडिया के अनुशार कहा ये जा रहा है की KL Rahul की जगह पर सुन्दर को रिप्लेस किया जा सकता है। वासिंग्टन सुन्दर बहुत अच्छे विकेटकीपर और बल्लेबाज है। अगर ऐसा हुआ तो टीम इंडिया के लिए फायदा मिल सकता है।
हालांकि केएल राहुल आईपीएल 2022 में कुछ मैच में शानदार प्रदर्शन किया और कुछ मैच में पूरी तरह फ्लॉप रहा ऐसे प्लेयर को टीम में चुनना जित के लिए भविष्य देखा सावित हो सकता है। केएल राहुल आईपीएल 2022 में 2 शतक के सहारे 600 से अधिक रन बनाए
आउट के बाद फैन्स ने ली केएल राहुल की क्लास सोशल मिडिया पर कही ये बात
जिम्बाब्वे के खिलाफ कप्तान केएल राहुल पूरी तरह फेल शवित हुए है। ऐसे में एशिया कप के लिए टीम इंडिया पर खतरा बन सकता है। कहा ये जा रहा है की एशिया कप से केएल राहुल की जगह पर सुन्दर को टीम में शामिल होना चाहिए
वही सोशल मिडिया पर कुछ फैंस ने लिखे क्यों भाई, क्यों कर रहे हो ऐसा मजाक हमेशा दिल तोर देते हो ,वही कुछ फैंस ने कोहली और राहुल को खेलने से रोको कहा है।