IPL 2022 Dates: 29 मार्च से शुरू होंगे IPL 2022 के मैच! बीसीसीआई इस हफ्ते शेड्यूल जारी करेगा

आईपीएल 2022 का 15वां सीजन आईपीएल 2022 की शुरुआत 29 मार्च से शरू होगा। बीसीसीआई के मुताबिकआईपीएल 29 मार्च से शुरू होगा जानिए पूरा मैच का शेड्यूल और टाइम टेबल हिंदी में अगले हफ्ते आईपीएल 2022 का पूरा शेड्यूल जारी करने की उम्मीद जताया जा रहा है। लेकिन मिडिया रिपोट और कुछ जानकारों का मानना है। की आईपीएल हर साल की तरह 2 अप्रैल से शुरू होने के उम्मीद है। लेकिन चलिए हम आईपीएल के स्टार्ट डेट के पिछले सीजन की बात करते है।

आईपीएल 2022 शुरू होने के संभव तारिक

महीना आईपीएल शुरू दिनांक
2015 आईपीएल शुरू होने की तारीख8 अप्रैल 2015
2016 आईपीएल शुरू होने की तारीख9 अप्रैल 2016
2017 आईपीएल शुरू होने की तारीख5 अप्रैल 2017
2018 आईपीएल शुरू होने की तारीख7 अप्रैल 2018
2019 आईपीएल शुरू होने की तारीख23 मार्च 2019
2020 आईपीएल शुरू होने की तारीख19 सितंबर 2020
2021 आईपीएल शुरू होने की तारीख9 April 2021

 

ऊपर के अकड़े देखने से यह पता चलता है। की आईपीएल 2022 की शुरुआत 23 मार्च से शरू हो सकता है। सिर्फ कोरोना के कारन साल 2020 में आईपीएल सितंबर में शुरू हुआ था आपने अगर ऊपर आईपीएल शुरू होने वाले तारिक को देखा तो साल के अनुसार आईपीएल का तारिक घट रहा है।

2022 में आईपीएल के कितने मैच होंगे
आईपीएल में कुल 70 मैच होंगे जिसमे कुल 10 टीमें साल 2022 में भाग लेंगे जिसमे विजेता टीम को 12 करोड़ रुपये नगद दी जाती है।

आईपीएल का मैच कहाँ खेला जायेगा

मिडिया रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल के लिए घरेलू मैदान महाराष्ट्र,पुणे और अहमदाबाद को शॉर्टलिस्ट किया है।आईपीएल 2022 के फ़ाइनल मैच अहमदाबाद के “नरेंद्र मोदी स्टेडियम” खेले जाने की उम्मीद है।

Read more..आईपीएल टीम 2022

आईपीएल समाचार-कुल 10 टीमों के बीच टक्कर,सबसे महगें खिलाड़ी कौन

अहमदाबाद आईपीएल टीम-हार्दिक पांड्या की कप्तानी पहली बार..

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *