India vs Sri Lanka: टी 20 सीरीज का पहला मुकाबला 24 फ़ेरबरी को शाम 7 बजे इकाना स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम में खेला जायेगा यह भारत और श्रीलंका के बीच टी 20 सीरीज का पहला मुकाबला होगा जिसमे सभी टीम आपस में भिड़ेगी
सूर्यकुमार यादव और दीपक चाहर नहीं खेलेंगे
सबसे पहले आपको बता दे की सूर्यकुमार यादव और दीपक चाहर श्रीलंका टी 20 सीरीज में नहीं खेलेंगे दीपक चाहर और सूर्यकुमार यादव पिछले वेस्टइंडीज के मुकाबले में चोटिल हो गए थे दीपक चाहर बॉलिंग करते समय दाईं जांघ में खिंचाव हुआ और अभी तक पैर ठीक नहीं हुआ वही सूर्यकुमार यादव बैटिंग करते समय हाथ में फ्रैक्चर हो गया अधिक जानकारी के लिए इस पेज को पढ़े
टी 20 रैंकिंग में सबसे सबसे ज़्यदा भारत या श्रीलंका
इस मैच में भारत और श्रीलंका के बिच टी 20 रैंकिंग का बड़ा स्कोर दिखेगा जो आपको ड्रीम 11 टीम बनाने में मदत मिलेगा तो चलिए देखते है।
अगर हम भारत के बात करे तो टी 20 रैंकिंग में 269 रेटिंग के साथ सबसे ऊपर है। वही दूसरी ओर श्रीलंका 231रेटिंग के साथ सबसे नीचे है। 9 वे नंबर पर है। इससे तो हमे अस्पस्ट हो गया की भारत,श्रीलंका से कई गुणा अच्छा फॉर्मेट में है। तो चलिए अब आगे देखते है।
भारत बनाम श्रीलंका टी20 ड्रीम 11 प्रिडिक्शन
पिछला मैच श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया में कौन बेस्ट
पिछला टी 20 मैच श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बिच 11 फ़ेरबरी को खेला गया था जिसमे 5 मैच हुआ जिसमे पहला मैच में ऑस्ट्रेलिया 149/9 रन बनाये वही श्रीलंका 122/8 रन ही बनाये ,फिर दूसरा मैच 13 फ़ेरबरी को हुआ जिसमे ऑस्ट्रेलिया 164/6 रन बनाये 164/8 रन बनाये जिसमे ऑस्ट्रेलिया सुपर ओवर में एक रन से जित गया वही तीसरा मैच में 124/4 बनकर मैच जीत लिया इसी तरह से कुल 5 मैच में 4 मैच जीतकर टी 20 सीरीज में अपना बढ़त बनाया और ऑस्ट्रेलिया बेस्ट टीम बन गया अब आपको ड्रीम 11 टीम बनाने में आसानी होगा लेकिन हम इस मैच के और गहराई में चलेंगे और एक बेस्ट ड्रीम 11 टीम बनायें
मौसम कैसा रहेगा
भारत और श्रीलंका पहले टी-20 मैच लखनऊ में खेला जायेगा तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहे जाने की संभावना है। 62 फीसदी होगी।
लखनऊ के इस मैदान पर फगानिस्तान, वेस्ट इंडीज टी-20 मैचों की सीरीज खेला है। पहले बल्लेबाजी करने वाले हार का सामना करना पारा है।
india vs sri lanka Dream11 t20 Prediction-
रोहित शर्मा
रवींद्र जडेजा
पथुम निसानका
महेश दीक्षाना
कुसल मेंडिस
कप्तान- रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा
उपकप्तान– पथुम निसानका, ईशान किशन
Read more..रोहित शर्मा टी20 रैंकिंग में सबसे ज्यादा रन,छक्के लगाने वाले बल्लेबाज..
कीपर – ईशान किशन (vc), कुसल मेंडिस
बल्लेबाज- पथुम निसानका, रोहित शर्मा (c), श्रेयस अय्यर
ऑलराउंडर- रवींद्र जडेजा, वेंकटेश अय्यर, दासुन शनाका
गेंदबाज- जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल, महेश थीक्षाना
कीपर – ईशान किशन
बल्लेबाज- पथुम निसानका (vc), रोहित शर्मा, चरित असलंका
ऑलराउंडर- रवींद्र जडेजा (c), वेंकटेश अय्यर, चमिका करुणारत्ने
गेंदबाज- जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल, दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई
Read more..भारत बनाम श्रीलंका: सूर्यकुमार और दीपक चाहर श्रीलंका टी 20 सीरीज में नहीं खेलेंगे