India vs Hong Kong इंडिया का महामुकाबला हांगकांग के साथ, देखे प्लेइंग 11 से लेकर, रिकॉर्ड तोड़ बल्लेबाज

India vs Hong Kong ; इस साल हॉन्ग कॉन्ग की टीम टीम इंडिया के साथ मैच खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है। सबसे पहले आपको बता दे , हॉन्गकॉन्ग की टीम भारत से मुकाबला करने के लिएक्वालिफायर राउंड जीतकर ग्रुप ए में जगह बनाया इस साल हांगकांग की टीम भारत से मुकाबला करने के लिए पूरी तरह तैयार दिख रहा है। तो चलिए हांगकांग बनाम इंडिया (India vs Hong Kong ) के बारे में पूरी विस्तार से चर्चा करते है।

 

India vs Hong Kong एशिया कप (Asia Cup 2022) भारत बनाम हांगकांग का मुकाबला रोमांचक होने वला है। आपको बता दे साल 2018 में हांगकांग की टीम एशिया कप का ख़िताब जितने में सफल हुआ था लेकिन हांगकांग के सबसे महान खिलाड़ी बाबर हयात ऐसे एक मात्र खिलाड़ी जो एशिया कप में 2018 में 66 गेंद पर 122 रनो की शानदार पारी खेलकर अपना एशिया कप का पहला सतक पूरा किया था ऐसे करने वाले एशिया कप में पहले खिलाड़ी है। तो चलिए आगे इस साल बुधवार को होने वाला एशिया कप ( Asia Cup 2022) मुकाबले में कौन टीम कितना भारी रहेगा जानते है। भारत और हांगकांग (IND vs HK Cricket) के बारे में पूरा विस्तार से पढ़ते है।

 

खास बाते – एशिया कप का आयोजन हर 2 साल पर होता है, यह एशिया कप का मैच वनडे और टी20 दोनों फॉर्मेट में खेला जाता है।साल 2018 में एशिया कप का ख़िताब हांगकांग की टीम जीता था लेकिन इस साल मुकाबला जबर्दस्त होने वाला है। वही भारत अभी तक सबसे जय्दा एशिया कप का ख़िताब जितने में सफल रहा था

aghio
India vs Hong Kong Asia cup 2022

सबसे बड़ी बात ये रही की 4 साल बाद एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है। साल 2016 में पहली बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला गया था जिसका चैंपियन भारत रहा था इस साल पहली बार रोहित शर्मा की कप्तानी में एशिया कप खेला जा रहा है।

 

India vs Hong Kong ; मैच की बात करे तो हांगकांग के सबसे स्टार प्लेयर बाबर हयात ओमान के खिलाफ पहली बार 60 गेंदों में 122 रन शानदार पारी खेली जिसमे बाबर ने 9 चौके और 7 छक्के लगाए थे वही टीम इंडिया की बात करे तो विराट कोहली ,रोहित शर्मा ,जिससे पुराना खिलाड़ी है जो पहले भी एशिया कप का मैच खेल चूका है।

 

India vs Hong Kong Match Prediction; वही मैच प्रिडिक्शन की बात करे तो दोनों प्लेयर अपने आप में बेहतर है। वही भारतीय टीम एशिया कप का एक मुकाबला पाकिस्तान के साथ खेल चूका है। वही हांगकांग की टीम इंडिया के साथ इस साल का पहला मुकाबला खेलेगा लेकिन सबसे बड़ी बात ये रही भारतीय स्टार बल्लेबाज बड़े बड़े मैच में पूरी तरह फ्लॉप रहे है। वही मिडिल ऑर्डर की बल्लेबाजी शानदार रहा है। जिसमे सूर्य कुमार यादव ,हार्दिक पंड्या और जडेजा जैसे खिलाड़ी मैच में बेहतर प्रदर्शन किया है।

भारत का एशिया कप स्क्वॉड (Asia Cup 2022 Squad)

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, लोकेश राहुल, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह

 

हांगकांग एशिया कप स्क्वॉड (Asia Cup 2022 Squad)

नज़ाकत खान (कप्तान), ज़ीशान अली, किंचित शाह, बाबर हयात, अतीक इक़बाल, ऐज़ाज़ खान, एहसान खान, यास्मीन मुर्तज़ा, ग़ज़नफ़र मोहम्मद, आयुष शुक्ल, मोहम्मद वहीद, स्कॉट मक्केचिने

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *