Pakistan Women vs India Women के बिच एक बार फिर कल 6 मार्च को सुबह 6:30 am बजे शुरू होगा यह मुकाबला “बे ओवला”स्टेडियम न्यूज़ीलैंड में खेला जाएगा इससे पहले भारत ने पाकिस्तान के बिच तीन मुकाबले खेले है ,और तीनो मुकाबले भारत ने जीते है ,रविवार को भारत इस मैच में अपना दबदबा बनाना बरकरार रखेगा
Pakistan Women vs India Women
हालांकि पिछले आंकड़ों पर एक नजर डाली जाए तो भारत, पाकिस्तान के खिलाफ हमेसा भरी रहा है पिछले टी 20 का तीनो मुकाबले भारत ने जीते है ,अगर वनडे की बात करे तो भारत ने महिला वनडे के 10 मुकाबले में से 10 में जित हासिल की है तो चलिए हम जानते है की इस मैच का प्रसारण ऑनलाइ कहाँ होगा और मैच से जुड़ी जानकारी पढते है –
मैच डिटेल्स
मैच शुरू होने का समय 6:30 am
स्टेडियम – के बे ओवल स्टेडियम
टीवी चैनल पर प्रसारित- स्टार नेटवर्क
Playing-ix
भारत टीम : मिताली राज (कप्तान),झूलन गोस्वामी, पूनम यादव,स्मृति मंधाना,हरमनप्रीत कौर, तानिया भाटिया (विकेटकीपर),यस्तिका भाटिया, राजेश्वरी गायकवाड़, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा,ऋचा घोष, शेफाली वर्मा, रेणुका सिंह, मेघना सिंह
पाकिस्तान टीम :बिस्माह मारूफ (कप्तान),नाहिदा खान, निदा डार,जावेरिया खान, डायना बेग,सिदरा अमीन, मुनीबा अली,ऐमान अनवर,गुलाम फातिमा, नशरा संधू,ओमैमा सोहेल,अनम अमीन, आलिया रियाज,