IND vs PAK Asia Cup 2022: भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप मैच शुरू होने में बबस कुछ ही घाटे बचे है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत पहली बार एशिया कप खेलेगा वही पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) दुनिया के सबसे नंबर वन बैट्समैन कहे जाते है। ऐसे में एक सवाल उठता है क्या बाबर आजम के सामने भारतीय बॉलर टिकेगा तो आईये एशिया कप मैच से जुरु सभी ताजा लेटेस्ट अपडेट इस आर्टिकल में पढते है।
बाबर आजम vs रोहित शर्मा में कौन बेहतर

बाबर आजम वो खिलाड़ी है जो पाकिस्तान टीम का बादशाह कहा जाता है। आपको बता दे पिछले साल एशिया कप का मैच भारत को 10 विकेट से हराकर मैच जीता था ऐसे में इंडिया टीम को जमकर बाबर आजम जैसे खिलाड़ी से मुकाबला करना होगा
वही भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल में उतना अच्छा परफॉरमेंस नहीं कर पाया था शायद इसी लिए मुंबई इंडियंस इस साल आईपीएल में पीछे रहा वही भारत के पास दूसरे खिलाड़ी को रन बनाने का विकल्प है। जैसे हार्दिक पंड्या ,दिनेश कार्तिक और रवींद्र जडेजा
भारत कैसे जित सकता है एशिया कप का मैच
वही क्रिकेट की बात करे तो मैच जितना उतना आसान नहीं है जितना बोलना दोनों टीम अपने आप में बेहतर है। बाबर आजम दुनिया के पहले नंबर का बल्लेबाज है। वही रोहित और विराट दोनों टॉप दस में आता है। ऐसे में मुकाबला रोमांचक होने वाला है।
अगर भारत की जित की बात करे तो भारत के लिए पहले बैटिंग करना बेहतर होगा क्यों की दुबई इंटरनेशनल स्टेडिम काफी बड़ा है। ऐसे में स्पिनर गेबाज को विकेट मिलने का पूरा मौका होगा वही पकिस्तन टीम के पास स्पिनर गेंदबाजों की कमी दिखयी दे रही है। इतनाही नहीं बल्कि बैट्समैन के मानले में भी भारत कहि न कहि पाकिस्तान टीम से आगे है। ऐसे में भारत को बैट खोने का पूरा मौका मिलेगा
बाबर आजम को है इस बात का डर
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने एशिया कप को लेकर अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बहुत बड़ी बात बोला है। दरअसल बाबर आजम का कहना है की उनके टीम का शाहीन शाह अफरीदी चोट के कारण बहार हो गए है। जो भारत के लिए सबसे जयदा विकेट लिया है। आगे उन्होंने कहा बाकि तेज गेंदबाज अच्छे है। और एशिया कप के लिए तैयार है।