एशिया कप 2022 की शुरुआत 27 अगस्त शनिवार से होने जा रहा है। जिसमे Asia cup का पहला मैच श्रीलंका और अफगनिस्तान टीम के साथ UAE में खेला जायेगे तो चलिए जानते है एशिया कप से जुड़ी भारत का प्लेइंग 11 टीम और मैच से जुड़ी सभी अपडेट के बारे में
एशिया कप 2022 के लिए टीम इंडिया बहुत पहले है अपना प्लेइंग 11 टीम की घोसना कर चूका है। हालाँकि मैच को लेकर कुछ बदलाव भी किया गया है। जिसमे कहा जा रहा है। की टीम इंडिया का भावित प्लेइंग 11 टीम में बदलाव हो सकते है।
एशिया कप के लिए KL Rahul अनफिट रिप्लेसमेंट की तैयारी

रिपोर्ट के अनुशार कहा जा रहा है। की टीम इंडिया के कप्तान KL Rahul एशिया कप में नहीं खेलेंगे ऐसे इसलिए क्योकि पिछले मैच जिम्बाम्बे के खिलाफ KL Rahul का फॉर्म काफी ख़राब रहा तीन वोन डे सीरीज में मात्र 30 रन बनाकर आउट हो गए ऐसे में KL Rahul को एशिया कप में खेलने टीम इंडिया के लिए खतरा बन सकता है।
सुभम गिल करेंगे ओपनिंग
आज कल फैंस के बिच सुभम गिल का बल्ला खूब चर्चा में बना हुआ है। पिछले मैच जिम्बाम्बे के खिलाफ सुभम गिल का बल्ला टीम इंडिया को जित दिलाने में सफल रहा
भारत का एशिया कप मैच कब होगा
आपको बता दे ,भारत और पाकिस्तान के बिच एशिया कप का पहल मक्च 8 अगस्त दिन रविवार को दुबई के स्टेडियम में खेला जाएगा यह मुकाबला शाम 7 बजे होगा
कब और कहां देख एशिया कपका लाइव मैच ?
एशिया कप का लाइव स्ट्रीमिंग के लिए भारत में बहुत सरे प्लेटफार्म है जहा से आप एशिया कप का लाइव मैच देख पाएंगे जैसे में – स्ट्रार स्पोर्ट्स , जिओ टीवी , थोक टीवी ,स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर एशिया कप का लाइव मैच परसिर किया जाएगा
एशिया कप भारत का संभावित प्लेइंग 11 टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली,ऋषभ पंत (विकेटकीपर),रवींद्र जडेजा,हार्दिक पांड्या, सुभम गिल ,सूर्यकुमार यादव,भुवनेश्वर कुमार, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल
एशिया कप में कितनी टीमें होगी
एशिया कप में कुल 6 टीमें होगी जिसको दो ग्रुप में बांटा गया है। जिसमे श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान ग्रुप-बी और भारत और पाकिस्तान ऑस्ट्रिआ ग्रुप-ए में हैं। एशिया कप का क्वालिफायर मुकाबला 21 अगस्त को यूएई, कुवैत में होगा