IND vs HKG HIGHLIGHTS: भारत ने हांगकांग को 40 रनों से हराया , सूर्यकुमारने मचाई तबाही, आखरी ओवर में 6, 6, 6, 0, 6, 2

IND vs HKG HIGHLIGHTS; सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर एशिया कप में तूफानी पारी खेल कर टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचाया विराट कोहली और सूर्य कुमार यादव का पाटर्नरशिप शानदार रहा

सूर्यकुमार ने मात्र 22 गेदन पर 68 रनो की शानदार पारी खेला शरुआत में टीम इंडिया का रन रेट काफी धीमी चल रही थी लेकिन जैसे ही 14 ओवर के बाद सूर्यकुमार की एंटी हुयी तो रन रेट 11 पर चल गया और लगातार 6 के बाद 6 छक्के लगाए

Asia Cup 2022, IND vs HKG HIGHLIGHTS: भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 192 रन बनाये जिसमे सूर्य कुमार और विराट कोहली का पार्टनरशिप शानदार रहा भारत के हांगकांग मुकाबले जित के बाद सुपर 4 में जगह पक्की कर ली है।इस मैच में सबसे इंट्रेस्टिंग बात ये रही की 14 ओवर तक इंडिया टीम 115 रन बनाकर खेल रही थी किसी ने नहीं सोचा था की भारत का स्कोर 192 पर जायेगा लेकिन भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को आते ही ने मैच का रन बदल गया 11 रन रेट के साथ सूर्यकुमार यादव ने मात्र 22 गेंद पर अपना अर्धसतक पूरा किया वही अगले चार गेंद में 66 रन बनाकर टीम इंडिया का स्कोर 192 तक पहुंचाया

aghjh
img;BCCI@twitter source

विराट कोहली की गेंदबाजी
भारत ,हांगकांग के इस शानदार मुकाबला में विराट कोहली 6 साल बाद बोलिंग करते नजर आये इन्होने 17वां ओवर में बोलिंग की यह नजारा काफी शानदार दिखाई दे रहा था स्टेडियम में फैंस विराट कोहली के बोलिंग देखकर खुश हो गए

आखिरी ओवर में टीम इंडिया की तबाही पारी
सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर अपने बल्ला से भारतीय फैंस को चौका दिया है। मात्र 18 गेंद में ही अपना शतक पूरा किया वही आखरी ओवर में मात्र 6 गेंद पर 28 रनो की शानदार पारी खेली जिसमे 20वां ओवर ऐसा रहा 6, 6, 6, 0, 6, 2

रविंद्र जडेजा की शानदार फील्डिंग

अपने देखा होगा भारत के स्टार ऑल राउंडर प्लयेर रविंद्र जडेजा का निशाना पक्का है। रविंद्र जडेजा सटीक थ्रो बाबर हयात को आउट कर दिया बाबर हयात हांगकांग का सबसे महान प्लयेर में से एक माने जाते है। हांगकांग का स्कोर 51 रन पर 2 विकेट गिर गया

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *