IND vs HK LIVE: रोहित शर्मा के लिए अहम होगा आज का Asia Cup का मुकाबला, हार्दिक पंड्या कर सकते है ओपनिंग

IND vs HK LIVE: आज शाम 7;30pm पर एशिया कप का तीसरा मुकबला इंडिया बनाम हांगकांग के साथ होने वाला है। यह मुकाबला करीब 4 साल बाद इंडिया वर्सेस हांगकांग के साथ आज होगा

भारत और हांगकांग (IND vs HK) के बीच एशिया कप (Asia Cup 2022) का मुकाबला आज शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा जो की बहुत ही रोमाचंक मुकाबला माना जा रहा है। हम ऐसे ही नहीं आपको कह रहे है ,साल 2018 में एशिया वनडे कप में भारत को हांगकांग पसीना बहा दिया था लेकिन फिर भी मुकाबला हांगकांग की टीम जीती थी आज उसी का बदला लेने के लिए टीम इंडिया मैदान में उतरेगी

india vs hong kong मैच डिटेल्स

india vs hong kong कब होगा – आज शाम 7;30pm पर
india vs hong kong कहाँ खेला जाएगा – दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
india vs hong kong लाइव मैच कहाँ देखे- स्पोर्ट स्टार टीवी नेटवर्क पर
किसके बिच होगा – india vs hong kong (इंडिया बनाम हांगकांग )

विराट कोहली, पीछे छोड़ने का शानदार मौका

ayg
Rohit sharma @twitter img

आज भारत और हांगकांग के बिच एशिया कप का दूसरा मुकाबला होने जा रहा है। यह मुकाबला दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा दोनों टीम एशिया कप जितने के लिए लगातार अपने टीम का प्लानिंग कर रहे है। वही पूर्व कप्तान कोहली को जिमे में पसीना बहते देखा गया है। विराट कोहली अभी तक टी20 में कप्तानी रहते हुए 30 मैच जीते है। वही टीम इंडिया के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा के पास विराट को पीछे छोड़ने का शानदार मौका है। अगर रोहित शर्मा यह मैच जित लेता है। तो विराट कोहली को पीछे छोड़ देगा और यह कप्तान रोहित शर्मा के लिए 31वीं जीत होगा

हार्दिक पंड्या कर सकते है, हांगकांग के खिलाफ ओपनिंग

हार्दिक पंड्या वो खिलाड़ी है जो मैच में खेले ही नहीं है। बल्कि अपने टीम को भी जित दिलाया है। रिपोर्ट के अनुशार कहा जा रहा है , हार्दिक पंड्या हांगकांग के खिलाफ तीसरे नंबर पर बैटिंग करने के लिए उतर सकते है। अगर ऐसा हुआ तो टीम इंडिया के स्कोर अधिक होने का चांस बनेगा हार्दिक पंड्या टीम इंडिया का मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजी करते है।

 

टीम इंडिया का संभवित प्लेइंग 11टीम
रोहित शर्मा(कप्तान), सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत , हार्दिक पंड्या, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान

हॉन्ग कॉन्ग का संभवित प्लेइंग 11टीम
निजाकत खान (कप्तान), ऐजाज खान, हारून अर्शद, स्कॉट मैकेनी, किंचित शाह,अतीक इकबाल, बाबर हयात, मोहम्मद वाहिद,धनंजय राव, यासिम मुर्तजा, जीशान अली

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *