ICC T20 Rankings; जारी की नई रैंकिंग रिपोर्ट, हार्दिक पांड्या को मिला जबरदस्त फायदा , इन प्लयेर को मिला भारी नुकसान

ICC T20 Rankings : एशिया कप 2022 के बीच आईसीसी बोर्ड ने टी20 को लेकर नयी रैंकिंग रिपोर्ट जारी की है। जिसमे भारतीय बल्लेबाज हार्दिक पंड्या रैंकिंग लिस्ट से ऊपर आ गया है। वही भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को रैंकिंग लिस्ट में भारी नुकासन पहुंचाया है। तो चलिए जानते है आखिर किस प्लयेर को टॉप दस में जगह मिली है।

 

ये रहा आईसीसी टी20 की नई रैंकिंग लिस्ट

आईसीसी की ओर इस महीने के आखिर दिन पर प्लयेर को लेकर नया आकार जारी किया गया है। जिसमे भारतीय टीम के ऑल राउंडर प्लयेर हार्दिक पंड्या 8 वे अस्थान पर से छलांग लगाते हुए टॉप 5 में आ गए है। जैसे की आपको पता है ,पिछले मैच में हार्दिक पाकिस्तान के खिलाफ 2 विकेट और 17 गेंद पर 34 रनो की शानदार पारी खेल कर भारत को पहला एशिया कप से क्वालीफाई करवाया

अफगानिस्तान के स्टार गेंदबाज राशिद खान काफी फायदा पंहुचा है। गेंदबाजों की सूचि में नंबर तीन पर पहुंच गए हैं। वही बल्लेबाजों की रैंकिंग लिस्ट की बात की जाये तो पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 810 रैंकिंग प्वाइंट्स के साथ पहले नंबर पर है। वही दूसरे नंबर पर 796 रेटिंग अंक के साथ बाबर आजम का दोस्त मोहम्मद रिजवान है।

tayg
img source; Hardik panda asia cup twitter @Bcci

भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव जो की कुछ दिन पहले दूसरे नंबर पर आ कर बाबर आजम को चुनौती दे रहे थे लेकिन ICC T20 Rankings की नई रिपोर्ट के अनुशार टॉप दस से बाहर हो गए है। सबसे बड़ी चौकाने वाला बात ये रही की इस नई टी20 रैंकिंग रिपोर्ट में हार्दिक पंड्या के अलवा कोई भी भारतीय बल्लेबाज टॉप दस में अपनी जगह नहीं बना पायी है।

गेंदबाज और आलराउंडर की नई  T20 रैंकिंग लिस्ट

प्लेयरपॉइंटअस्थान
जोश हेजलवुड792 रैटिंगएक (गेंदबाज)
तरबेज शम्सी708दो (गेंदबाज)
मोहम्मद नबी257 रेटिंगएक  (आलराउंडर)
शाकिब अल हसन245 रेटिंगदूसरे नंबर पर (आलराउंडर)
मोईन अली2325 रेटिंगतीसरे नंबर

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *