Chennai Super Kings vs Kolkata Knight Riders: toady match-2022,आईपीएल 2022 का 15वें सीजन की शुरुआत 26 मार्च से CSK और KKR टीम से होगा यह मैच Wankhede Stadium मुंबई में शाम 7:30 pm पर शरू होगा,CSK और KKR आईपीएल 2022 का यह पहला मैच होगा
सबसे बड़ी बात ये है की पिछले साल के चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स ,राजस्थान टीम के साथ भिड़ेगी
चेन्नई सुपरकिंग्स ऑलराउंडर : चेन्नई के पास धमाल मचाने वाला ऑलराउंडर है जिसमे – रवींद्र जडेजा, मोइन अली,शिवम दुबे और ड्वेन ब्रावो जैसे नाम शामिल है ये सभी खिलाड़ी आईपीएल का बादशह कहे जाते है ,पिछले साल चेन्नई सुपरकिंग्स की ऑलराउंडर प्लेयर ने आईपीएल का चैंपियन अपने नाम किया था
चेन्नई सुपरकिंग्स बॉलिंग : अगर चेन्नई सुपरकिंग्स की बॉलिंग की बात करे तो एडम मिल्न ,दीपक चाहर जो एक शुरुआती ओवर्स में विकेट लेने में माहिर है। साथ ही ऑलराउंडर प्लेयर का बॉलिंग शानदार रहा है। इसलिए चेन्नई टीम के लिए +पॉइंट साबित होगा
चेन्नई सुपरकिंग्स वीकनेस: चेन्नई टीम के पास लेग स्पिनर बॉलर नहीं है , मोइन अली ,रवींद्र जडेजा जो की ऑफ ब्रेक बोलिंग के लिए जाने जाते है जो एक चेन्नई टीम के लिए कही न कही ब्रेक लग सकती है
चेन्नई सुपरकिंग्स मैच प्रिडिक्शन
CSK यानि चेन्नई सुपरकिंग्स पिछले सीजन आईपीएल का चैंपियन रहा है इतना ही नहीं इन्होने पिछले कुछ दशक में अच्छ प्रदर्शन कर फाइनल तक पंहुचा (2012, 2013, 2015, 2018, 2019, 2021) फाइनल मैच खेल कर असफल रहे है ,रवींद्र जडेजा जो एक एक शानदार प्लेयर के रूप में जाने जाते है।
चेन्नई सुपरकिंग्स में खतरा
चेन्नई सुपरकिंग्स का कप्तान धोनी जो एक खराब फॉर्म में खेलते है ,चेन्नई के लिए सबसे बड़ी परेशानी है।अंतिम ओवर्स में धीमी बल्लेबाजी धोनी के लिए बड़ा खतरा बन सकता है। जिससे अन्य खिलाड़ियों पर भी दबाव बढ़ता चला जाता है।
अगर हम चेन्नई के लिए उम्रदराज खिलाड़ियों पर बात करे तो,अंबाती रायडू,ड्वेन ब्रावो, धोनी,मोइन अली,रॉबिन उथप्पा शामिल है जो एक शायद चेन्नई के लिएअच्छी बात नहीं है।

कोलकाता टीम Prediction
कोलकाता टीम के पास बैटिंग ऑर्डर कमाल के पॉवर हिटर प्लेयर शामिल है जिसमे आंद्रे रसेल, सुनील नरेन ,नीतीश राणा, वेंकटेश अय्यर शामिल है , KKR अपने टॉप ऑर्डर बल्लेबाज के लिए जाने जाते है कम ओवर में अच्छा रन बनाना जानते है ,KKR की टीम अपने लिए बड़ा पारी खेलने के लिए जाने जाते है।
KKR वीकनेस
अगर KKR के वीकनेस की बात करे तो शेल्डन जैक्सन और सैम बिलिंग्स जो नये खिलाड़ी है इन्होने अभी तक कोई आईपीएल नहीं खेले है ये दोनों विकेटकीपर के रूप में मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हैं। जैक्सन जो की टी-20 के लिए नहीं जाने जाते है अगर खराब फॉर्म के कारण ड्रॉप करने का कोई विकल्प नहीं है।
स्पिन बॉलर की कमी :
कोलकाता टीम के लिए सबसे बड़ी चिंता वाला बता ये है की लेग स्पिन गेंदबाज नहीं है ,सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती है लेकिन कुछ खास नहीं रहा है,वरुण चक्रवर्ती को टी-20 वर्ल्ड कप में खरब प्रदर्सन के कारण बाहर भी कर दिया है।
कोलकाता को अवसर
इस साल KKR को शानदार कप्तान मिला श्रेयस अय्यर जो एक बेहतरीन बल्लेबाजी करते है पिछले साल दिल्ली की टीम कोअकेले फाइनल तक पहुंचा था पिछले कुछ मैच में अच्छा रन बटोरे है।
