CSK (चेन्नई सुपर किंग्स) अभी तक सबसे जय्दा फाइनल खेलने वाले टीम में से एक है ,लेकिन इस साल चेन्नई सुपर किंग्स टीम के लिए आईपीएल 2022 का मैच भारी पर गया भारत के ऑल रॉउंडर कप्तान रवींद्र जडेजा का कप्तानी नहीं टिक पायी तो चलिए जानते है। CSK हार के पीछे कौन टीम जिम्मेदार है।
अभी तक चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2022 का 10 मुकाबले खेले जिसमे मात्र ३ मैच में ही जीत दर्ज कर सकी है.बाकि सात मैच में मिली हार के बाद CSK टीम की कुछ वजह से सामने आ रही हैं।तो चलिए जानते है। इसमें सबसे बड़ी वजह महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी नहीं करना मन जा रहा है। और दूसरी वजह सुरेश रैना को टीम में शामिल नहीं करना माना जा रहा है। तो चलिए पूरी विस्तार से जानते है। आखिर महान जैसे खिलाड़ी धोनी की कप्तानी क्यों नहीं दी जबकि सबसे आईपीएल सीजन में धोनी को 6 करोड़ में ख़रीदा था और दूसरी कारन सुरेश रैना जो आईपीएल का पुराना अनुभवी बैट्समैन माना जाता है। लेकिन इस साल रैना को टीम में खेलने की जगह नहीं मिला
तो चलिए समझने की कोशिश करते हैं , किस खिलाड़ी ने इस साल आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से सबसे खराब प्रदर्शन किया और इसके पीछे कौन से प्रमुख कारण हो सकते है।
चिन्ना थाला को चेन्नई के लिया बना मुसीबत
चेन्नई में सुरेश रैना को चिन्ना थाला के नाम से जाना जाता है। रैना ने पिछले आईपीएल मैच में अपने दम पर कई आईपीएल के मुकाबले जिताया था लेकिन इस साल आईपीएल ऑक्शन में चेन्नई ने सुरेश रैना को नहीं खरीद कर बहुत बरी गलती कर दी जिसका परिणाम आईपीएल 2022 का दस में से सात मैच हार है। चेन्नई के पास सुरेश रैना को कम कीमत पर खरीदने का सबसे अच्छा ऑप्शन था लेकिन सुरेश रैना को नहीं खरीद पाए सायद इसी कारण शुरुआत से पहले ही CSK की टीम चर्चा में रहा था
CSK खिलाड़ियों पर बर्ताव का असर पड़ा जो हार की सबसे बड़ी वजह बना
CSK को सुरेश रैना के प्रति लगातार सफाई देनी पड़ी उनका कहना था की सुरेश रैना टीम कॉन्बिनेशन में फिट नहीं बैठ रहे थे इसलिए इस साल सुरेश रैना को टीम में शामिल नहीं किया गया जिसका बर्ताव का का असर पूरी टीम पर परा प्लेयर्स का ध्यान भटक गया और पूरी टीम आईपीएल में घमंड में उतरा जिसका असर आईपीएल के पहले मैच में दिखाई दी वही आपको बता दे रैना मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी के कारण अपने टीम को पिछले आईपीएल में फाइनल में पहुंचाया था
महेंद्र सिंह धोनी का गरीब फैसला CSK हार सबसे बड़ी वजह
जी हां ,आप तो जानते ही हैं। धोनी जो भी करते हैं। बाकि खिलाड़ी को कानों- कान खबर तक नहीं होता जिस तरह धोनी ने ऑस्ट्रेलिया में अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया ठीक उसी तरह आईपीएल शुरू होने के ठीक एक दिन पहले CSK (चेन्नई सुपर किंग्स) की कप्तानी छोड़ने का फैसला सबको शॉकिंग में दाल दिया इस खबर ने खूब सोशल मिडिया पर सुर्खियां बटोरीं। महेंद्र सिंह को अचानक टीम से कप्तानी छोड़ने के कारण अन्य खिलाड़ियों पर नकारात्मक परा जिसका असर टीम को आईपीएल पर परा महेंद्र सिंह धोनी पिछले सीजन में कई बार बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं। जिसका एक नया उदाहरण CSK हार सबसे बड़ी वजह हो सकता है।
रवींद्र जडेजा को अपने हिसाब से कप्तानी नहीं करने दिया धोनी जिसके वजह से हार का सामना करना पड़ा
रवींद्र जडेजा के साथ सबसे बड़ी समस्या यह रही कि वे अपने हिसाब से टीम की कप्तानी नहीं कर पाए सर्वश्रेष्ठ कप्तान धोनी ने मौजूदा फैसले लेने से रोकती रही। कई बार ऐसा लगा कि रवींद्र जडेजा सिर्फ टॉस जितने के लिए कप्तानी की लेकिन मानसिक दबाव में रवींद्र जडेजा का प्रदर्शन धोनी के सामने निराशाजनक रहा। आईपीएल के शुरुआती दो मैच में धोनी ने जडेजा की पूरी मदद की लेकिन उसके आगे का मैच में जडेजा अकेले फैसला करते दिखाई दिये जडेजा को कप्तानी का कोई अनुभव नहीं था जो पूरी टीम के लिए भारी पड़े।
आज का सवाल चेन्नई सुपर किंग्स हार के पीछे की वजह क्या है ?
option 1. रवींद्र जडेजा को अपने हिसाब से कप्तानी नहीं करने दिया
option2. महेंद्र सिंह धोनी का गरीब फैसला
option3. सुरेश रैना को टीम में नहीं खेलना
option4. अपनी अनुभव निचे कमेंट करे