Asia Cup 2022; भारत, पाकिस्तान मैच पर ICC का एक्शन; 40 फीसदी मैच फीस पर लगाया जुर्माना

Asia Cup 2022: भारत पाकिस्तान मैच के बाद बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। कप्तान रोहित शर्मा और बाबर आजम पर मैच रेफरी ने लगाया 40 फीसदी मैच फ़ीस पर जुड़वाना तो आइये जानते है पूरी खबर डिटेल्स में –

 

Asia Cup India Pakistan match; एशिया कप का पहला मुकबला भारत पाकिस्तान के साथ 28 अगस्त को समाप्त हुआ जिसमे भारतीय टीम ने 5 विकेट से मैच जित लिया भले ही मैच इंडिया टीम ने जित लिया हो लेकिन स्लो ओवर रेट के कारण दोनों टीम पर ICC ने जुर्माना लगाया है।

जुर्माना लगने का सबसे बड़ा कारण पाकिस्तान के तरफ से स्लो ओवर से बोलिंग करना था जिसके कारण दोनों टीम 40 प्रतिशत मैच फ़ीस पर जुर्माना लगाया गया जिसका नतीजा बाकी खिलाड़ियों को भुगतनी परी

aghio
India vs Hong Kong Asia cup 2022

कप्तान बाबर आजम पर लगा जुर्माना

नुच्छेद 2.22 के अनुसार, कहा गया है की गर कोई टीम स्लो ओवर-रेट से बोलिंग करता है। तो बाकि सभी खिलाड़ी पर 20 प्रतिशत प्रति ओवर का जुर्माना लगाया जा सकता है। पाकिस्तान टीम 2 ओवर समय से बोलिंग करने में बिफल रही जिसका नतीजा बाकि टीम के साथ खिलाड़ी को भुगतना पड़ेगा

आपको बता दे ,पिछले मैच में पाकिस्तान के युवा गेंदबाज जो दो दो बार चोटिल हुए जिसके करना बोलिंग करने में समय अधिक लगा था

दोनों कप्तान रोहित शर्मा और बाबर आजम को इस जुर्माने का दोषी ठहराया गया और दोनों कप्तान अपना दोषी स्वीकार करते हुए जुर्माना का भरपाई करेगा यह खेल का औपचारिक मामला है। जिसमे किसी दूसरे की आवश्यकता नहीं होती तीसरे अंपायर ,चौथे अंपायर ने यह आरोप लगाया

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *