Asia Cup: रोहित शर्मा ने बुधवार को हॉन्गकॉन्ग का मैच जित कर टॉप 4 में अपनी जगह पक्की कर ली है। अब देखना होगा की क्या इस साल इंडिया एशिया कप का ख़िताब अपने नाम करेगा या नहीं
अभी तक इंडिया ने एशिया कप (Asia Cup 2022 ) का दो मैचे खेले दोनों मैच में बड़ी आसानी से भारत ने मैच जित लिया वही कप्तानी की बात करे तो रोहित शर्मा विराट कोहली को इस मामले में पीछे छोड़ दिया है। वही इस लिस्ट में महेंद्र सिंह दोनी के बराबरी हो गए है।
Asia Cup टीम इंडिया का सबसे शानदार सफर

Rohit Sharma : रोहित शर्मा ने बुधवार को यहां एशिया कप का दूसरा मैच हांगकांग में खेला जिसमे इंडिया ने हांगकांग को 40 रनो से हराकर शानदार जित हासिल की यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा जिसमे सूर्यकुमार का ताबरतोड़ बल्लेबाजी इंडिया का रन स्कोर हाई हो गया सूर्यकुमार ने हांगकांग के खिलाफ मात्र 22 गेंद में 68 रन बनाये जिसमे 6 छक्का और 6 चौका शामिल है।
रोहित कप्तानी में धोनी को पीछे छोड़ा
इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जिन्होंने 72 मैचों की कप्तानी में भारत को 41 टी20 मैच में जित दिलाई वही रोहित ने मात्र 24 मैच की कप्तानी में भारत को 20 मैच में जित दिलाया रोहित शर्मा , विराट कोहली और धोनी को कप्तानी मैच जित के मामले में पीछे छोड़ दिया है।