India vs Hong Kong ; भारत का दूसरा एशिया कप का मैच 31 अगस्त हो होने जा रहा है। यह मैच शाम 7;30pm से हांगकांग के साथ खेला जाएगा तो चलिए जानते है भारत वर्सेस हांगकांग मैच के बारे में लेटेस्ट उपडेट और सब कुछ
भारत का दूसरा एशिया कप मैच किसके साथ
सबसे पहले आपको लेटेस्ट अपडेट के बारे में बता दे भारत का पहला एशिया कप मैच पाकिस्तान के साथ दुबई में खेला गया जिसमे टीम इंडिया ने शानदार जीत हासिल की
वही भारत का दूसरा मैच हांगकांग टीम के साथ 31 अगस्त दिन बुधबार को शाम 7 ;30 बजे से शुरू होगा यह मैच दुबई के स्टेडियम में खेला जाएगा जिसमे भारत के तरफ से रोहित शर्मा कप्तान होंगे वही हांगकांग के तरफ से Nizakat Khan (C) को बनाया गया है। तो चलिए मैच से जुड़ी सभी लेटेस्ट अपडेट जानते है।

India vs Hong Kong (इंडिया बनाम हांगकांग ); Asia Cup मैच डिटेल्स
India vs Hong Kong | मैच डिटेल्स |
इंडिया वर्सेस हांगकांग Asia Cup कब | 31 अगस्त 2022, बुधवार |
इंडिया कप्तान कौन | रोहित शर्मा |
इंडिया वर्सेस हांगकांग का मैच कब होगा | 31 अगस्त 2022, शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा |
India vs Hong Kong किस स्टेडियम में खेला जायेगा | दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम |
इंडिया vs हांगकांग मैच कौन जीतेगा | इंडिया |
इंडिया vs हांगकांग में कौन बेहतर
भारत और हांगकांग के बिच एशिया कप का महामुकाबला होने वाला है। भारतीय क्रिकेटर फैंस इस रोमांचक मुकाबले का इंतजार कर रहे है। आपको बता दे ,रोहित शर्मा की कप्तानी में पहली बार एशिया कप के लिए टीम इंडिया हांगकांग टीम के साथ भिड़ेगा दोनों टीम अपने आप में बेहतर है।
अगर हम पिछले मुकाबले का बात करे तो भारत पाकिस्तान को मात्र 19 ओवर में ऑल आउट कर दिया था जिसमे हार्दिक पंड्या 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट लिए इतनाही नहीं बल्कि हार्दिक ने मात्र 17 गेंद पर 33 रन की शानदार पारी खेली और अंतिम गेंद पर छक्का मरकर मैच भारत को जिताया
वही भुवनेश्वर कुमार ने भी पाकिस्तान के खिलाफ शानदार बोलिंग करते हुए कप्तान बाबर आजम जैसे खिलाड़ी का विकेट लेकर मैच का तख्ता पलट दिया और उसके बाद लगातार 3 विकेट और लिए यानी भुवनेश्वर ने 4 ओवर में मात्र 26 रन देकर पाकिस्तान के खिआफ़ 4 विकेट लेकर मैन ऑफ़ द सीरीज अपने नाम कर लिया भारत के इस शानदार जित का बधाई भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर अकॉउंट से दी
टीम इंडिया ने लगातार आईपीएल से लेकर टी20 के टूनामेंट खेले है वही हांगकांग की टीम कुछ ही टूनामेंट में हिस्सा लिए है। ऐसे में भारत से मुकाबला करना काफी मबहुत होना होगा
खास बाते – भारत ने अभी तक 7 बार एशिया कप का ख़िताब जीता है। वही हांगकांग साल 2018 में एशिया कप का ख़िताब जितने में सफल रहा था