Bangladesh vs Afghanistan टी 20 सीरीज का दूसरा मुकाबला शाम 2:30 pm बजे होगा यह मुकाबला “शेर-ए-बांग्ला ” स्टेडियम में खेला जायेगा मैच से जुड़ी सभी अपडेट नीचे पढ़े
ban vs afg t20 2022 : का दूसरा मुकाबला आज 2:30 pm पर “शेर-ए-बांग्ला” स्टेडियम में खेला जाएगा तो चलिए मैच से जुड़े सभी अपडेट पढ़ते है और साथ ही साथ पिछले मैच का टी20 हाइलाइट पर एक नजर..
ban vs afg t20पिछला मैच हाइलाइट
बांग्लादेश टीम -155/8
पिछले टी 20 मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाये जिसमे पहले नंबर पर मुनीम शहरियारी 18 बॉल पर 17 रन देकर आउट हो गया,मोहम्मद नईम का प्रदर्सन बिलकुल जीरो रहा ,वही तीसरे नंबर पर लिटन दास(विकेटकीपर) जिन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार पारी खेली इन्होने 44 गेंद में 60 रन बनाये जिसमे 4 चौका और 2 छक्के शामिल है,वही चौथे नंबर पर Shakib Al Hasan का बल्ला नहीं टिक पाया वही अफगनिस्तान के बॉलर के बात करे तो शानदार रहा
अफगनिस्तान टीम बोलिंग पिछले मैच का
जैसे की अफगनिस्तान टीम पहले बोलिंग करते हुए बांग्लादेश के खिलाफ कुल 6 विकेट लिए जिसमे फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी ने 2 विकेट ,और अज़मतुल्लाह ओमरज़ई ने 2 विकेट लिए
फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी- 2 विकेट
अज़मतुल्लाह ओमरज़ई- 2 विकेट
Qais Ahmad- 1 विकेट
राशिद खान – 1 विकेट (vc)
अफगनिस्तान पिछले टी 20 मैच का प्रदर्सन
अफगनिस्तान दूसरे पारी में बैटिंग करने के लिए उतरी लेकिन बांग्लादेश बॉलर के सामने पूरी तरह नाकाम रही मात्र 17 ओवर में 94 रन ही बना पाए और पूरी टीम आउट हो गयी
बांग्लादेश बॉलर
नसुम अहमद- 4 विकेट
महेदी हसनी- 0
मुस्तफिजुर रहमान- 1विकेट
शोरफुल इस्लाम- 2 विकेट
शाकिब अल हसन – 3विकेट (Caption)
ड्रीम 11 प्रिडिक्शन दोनों मैच का
खास बाते –
पिछले मैच में अपने देखा बांग्लादेश के खिलाड़ी अफ़ग़ानिस्तन टीम पर भरी रहा बांग्लादेश पहले बैटिंग करते हुये एक अच्छा स्कोर बनाने में कामयाब रहा जिसमे लिटन दास(विकेटकीपर) का प्रदर्सन बैटिंग के मामले में अन्य खिलाड़ियों से बेस्ट रहा वही बांग्लादेश टीम का बोलिंग का प्रदर्सन बैटिंग के मुकाबले शानदार रहा
वही अफ़ग़ानिस्तन टीम का बोलिंग अच्छा रहा लेकिन बैटिंग सबसे खरब रहा इस मैच की बात करे तो इस बार भी बांग्लादेश का बॉलर इस टीम पर हावी रहेगा इसलिए ड्रीम टीम 7:4 के अनुपात में चुने
बांग्लादेश vs अफ़ग़ानिस्तन = 7:4
खेल से जुड़ी सबाल नीच कमेंट करे
संभावित प्लेइंग 11
बंगलादेश टीम: 1. मोहम्मद नईम/मुनीम शहरियार, 2. लिटन दास, 3. शाकिब अल हसन, 4. मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), 5. महमूदुल्लाह (सी), 6. आफीफ हुसैन, 7. यासिर अली/शोरीफुल इस्लाम, 8 महेदी हसन, 9. तस्कीन अहमद, 10. नसुम अहमद, 11. मुस्तफिजुर रहमान
अफगानिस्तान टीम : 1. रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर), 2. हजरतुल्लाह जजई, 3. दरवेश रसूली, 4. नजीबुल्लाह जादरान, 5. मोहम्मद नबी (कप्तान), 6. अजमतुल्लाह ओमरजई, 7. करीम जनत, 8. राशिद खान, 9. मुजीब उर रहमान, 10. फजलहक फारूकी, 11. फरीद अहमद
Read more..India vs Sri lanka test- 1st Test, dream11 prediction,Today’s Playing 11
DREAM 11 Prediction T20 Best Pick Up Player
बांग्लादेश टीम
शाकिब अल हसन– शाकिब अल हसन उन्होंने पिछले 6 अंतरराष्ट्रीय मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ औसत 30.75 में 123 रन बनाए वही 8 विकेट भी लिए है कुल अब टी 20 में 118 मैच में 152 विकेट लिए है
लिटन दास- पिछले तीन मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ 3 अर्धशतक लगाया है अभी तक का सभी मैच में शानदार फॉर्म रहा है।
महमूदुल्लाह– अभी तक बांग्लादेश के तरफ से अफगानिस्तान के खिलाफ सबसे ज्य्दा रन बनाये है 5 पारी, 138 रन, औसत। 27.60, रहा है।
मुस्तफिजुर रहमान-हाल में ही हुए BPL में सबसे ज्यादा विकेट लिए। कुल 75 पारियों में 110 विकेट लिए हैं।
महेदी हसन -BPL में 66 पारियों में 54 विकेट लिए हैं। पिछले साल ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था।
अफगानिस्तान टीम
रहमानुल्ला गुरबाज़– गुरबाज़ तीसरे एकदिवसीय मैच में नाबाद शतक के साथ इस T20I अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्सन रहा है इन्होने अभी तक कुल 18 टी 20 मैच में 531 रन बनाये है। औसत 29.5 रहा है।
मोहम्मद नबी – बांग्लादेश के खिलाफ मोहम्मद नबी का रन सबसे ज्यादा है। इन्होने 2019 में इस मैदान पर शानदार 84* नाबाद पारी खेला और 6 विकेट भी लिए है।
ban vs afg t20पिछला मैच हाइलाइट
Read more..आईपीएल 2022 कब शुरू होगा- IPL Match List…