इंडिया और श्रीलंका के पहले टेस्ट मैच सुबह 9:30 amपर 4 मार्च से 8 मार्च के बिच खेला जायेगा यह मुकबला पंजाब के “पंजाब एसोसिएशन स्टेडियम” में होगा टेस्ट मैच इंडिया टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस टीम का नेतृत्व करगे
विराट कोहली पूरा करेगा टेस्ट रिकॉर्ड
इंडिया टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ अपना 100 टेस्ट खेलेंगे यह कोहली का अपने करियर का सौवां टेस्ट होगा। इनका करियर काफी तार-चढ़ावों से गुजरा हाल ही में कोहली ऑस्ट्रेलिया,अफ्रीका के दौरे पर जमकर रन बनाए। और एक बार फिर विराट कोहली बड़ी पारी नये अंदाज़ में सौवां टेस्ट पूरा करना चाहेगा
सबसे दुखी की बात ये है की विराट कोहली कोहली 2019 के बाद अपना टेस्ट में कोई शतक नहीं लगा पाए। इसका एक कारण कोरोना महामारी हो सकता है लेकिन अगर विराट के करियर को देखे दिल्ली से निकलकर एक युवा लड़का 10 वर्ष में पुरे दुनिया में किंग कोहली के नाम से जानने लगा
आखिरी 24 मैचों विराट कोहली का रिकॉर्ड
विश्व क्रिकेट के भारतीय महान बल्लेबाज जो पूरा दुनिया में सबसे अधिक रन बनाने में कामयाबी हासिल की है लेकिन नवंबर 2019 के बाद से कोहली ने टेस्ट मैच में शतक बनान में असफल रहे है लेकिन सभी टेस्ट में अच्छा रन दिए है आखिरी 24 मैचों में औसतन 76-99 रन बनाये जिसमे कुल 40 पारियां खेली कुल रन 1454 रहा इस बिच में उन्होंने कुल 2 शतक बनाये और 9 अर्धशतक बनाये