आईपीएल का 16वां मुकाबला पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए शिखर धवन आईपीएल में इतिहास रच दिया है , इन्होने पहले टी20 सीरीज में अपना 1000 चौके पूरे किये और आज भी आईपीएल में 1000 चौके पुरे कर पहले भारतीय बन बन गए है तो चलिए शिखर धवन का चौके पुरे करने का जॉर्नी पढते है।

शिखर धवन टी20 सीरीज में 1000वां चौका लगाने वाले विश्व के चौथे खिलाड़ी बने हैं। वही आईपीएल 2022 का 16वां मुकाबला गुजरात टाइटंस के खिलाफ शादार पारी खेल कर 1000वां चौका पूरा करने वाले पहले पहले भारतीय बन गए है।
टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक चौके लगाने वाले बल्लेबाज की अगर हम बात करे तो सबसे पहले नंबर पर जाने माने बल्लेबाज क्रिस (1132चौका ) गेल शामिल है इन्होने अभी तक सबसे जय्दा चौके लगाये है।
वही इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स दूसरे नंबर पर शामिल है इन्होने अभी तक 1054 चौके लगाये है तीसरे नाम डेविड वॉर्नर 1005 शामिल है और चौथा बल्लेबाज शिखर धवन – 1000 चौके शामिल है।