आईपीएल 2022 मैच शुरू होने अब केवल 7 दिन शेष रह गये हैं ,वही आईपीएल की शुरुआत 26 मार्च से होने जा रहा है ,इसी बिच आईपीएल से जुड़ी खरबे काफी चर्चा हो हरा है आईपीएल की शुरुआती में कुछ करोड़पति खिलाड़ी नहीं खेल रहे है।
आईपीएल का मैच इसस सप्ताह में Sunday से शुरू होने जा रहा है ,लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स जो अभी नया टीम बनकर सामने आया है और इसमें एक सबसे बड़ी बात ये है की मार्क वुड नहीं खेलने जा रहे है ऐसा क्यों हुआ चलिए पुरो खबर विस्तार से पढ़ते है –
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड आईपीएल से बाहर
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड जो इस साल “लखनऊ सुपर जायंट्स” ने 7.5 करोड़ रुपये में खरीदा था लेकिन समाचर न्यूज़ के अनुसार पिछले सप्ताह वेस्टइंडीज के टेस्ट मैच में दाहिनी कोहनी में चोट लगने के कारण आईपीएल के शुरुआती मैच में नहीं खेलने की उम्मीद जताई जा रही है।
लखनऊ की टीम ने मार्क वुड पर लगाया था करोड़ों खर्च
पीछे महीने में आईपीएल की मिलामी में “लखनऊ सुपर जायंट्स” ने मार्क वुड को 7.5 करोड़ रुपये में खरीदा था लेकिन मार्क वुड के जगह पर किस खिलाड़ी को लखनऊ की टीम शामिल करेगा अभी इस बात को पुस्टि नहीं हुआ है।
केएल राहुल करेंगे लखनऊ टीम की कप्तानी
भारत के हीटर बल्लेबाज केएल राहुल को इस साल लखनऊ टीम की कप्तान बनाया गया है , लखनऊ ने सबसे अधिक पैसा अपने कप्तान पर ही खर्च किये है ,केएल राहुल को इस साल 17 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया है।,अपने देखा की हाल के टी 20 सीरीज में केएल राहुल से शानदार रन बनाया है। पिछले साल पंजाब किंग्स के कप्तान थे लेकिन पंजाब किंग्स फाइनल में पहुंचने में असफल रहे थे
एंडी फ्लावर को लखनऊ ने बनाया कोच
एंडी फ्लावर जो जिंबाब्वे के पूर्व कप्तान रह चुके है “लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपना मुख्य कोच बनाया है ,एंडी प्लावर ने अभी तक 63 टेस्ट और 213 वनडे मैच खेले
लखनऊ की पहली भिड़ंत कब
28 मार्च को लखनऊ की और गुजरात टाइटंस पहली भिड़ंत होगा