आयुष बदोनी इस साल आईपीएल में लखनऊ सुपरजायंट्स ने 20 लाख में ख़रीदा है आईपीएल के पहले मैच में गुजरात के खिलाफ शानदार अर्धशतक लगाकर लखनऊ टीम का दिल लिए लिया है।
आयुष बदोनी गुजरात के खिलाफ शानदार अर्धशतक लगारकर खनऊ टीम का दिल जीत लिया है इससे पहले आयुष बदोनी दिल्ली के लिए खेलते थे लेकिन अंडर-19 मैच में श्रीलंका के खिलाफ 185 रन की नवाद पारी खेल चुके हैं।
आईपीएल के पहले ही मैच में 41 गेंद में 54 रन की शानदार पारी की शुरुआत कर दी जिसमे 4 चौके और 3 छक्के भी लगाए सोशल मिडिया पर आयुष बदोनी की चर्चा काफी हो रही है। मैच के आखिरी ओवर में बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में हार्दिक के हाथ में कैच चला गया
आयुष बदोनी ने लखनऊ टीम को पॉइंट्स दिलाया
इस साल आईपीएल में स्कोर काफी तेजी से बढ़ रहा है ऐसे में खिलाड़ी को टिकर खेलना पिछले मैच में लखनऊ की टीम चार विकेट गंवाकर 29 रन पर संघर्ष कर रही थी। लेकिन बदोनी बल्लेबाजी करने आए और मैच को पलट दिया बदोनी ने र्धशतकीय पारी खेली और टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचा दिया

कौन हैं आयुष बदोनी
आयुष बदोनी की उम्र मात्र 22 साल है जो अंडर-19 टीम के लिए खेलते है साथ ही साथ घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के लिए खेलते हैं। आयुष बदोनी ऑलराउंडर हैं जो गेंदबाजी के साथ साथ बैटिंग का भी काम करते है। पिछले मैच श्रीलंका के खिलाफ अंडर-19 में 85 रन की नवाद पारी खेली इतना ही नहीं इन्होने 9.3 ओवर में 24 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए इस मैच में न्होंने दो मेडन ओवर भी निकले और अब आईपीएल में बल्लेबाजी करते हुए कमाल कर रहे है।
लखनऊ की टीम ने 20 लाख में खरीदा
आयुष बदोनी को सबसे कम पैसा में खरीदा
आयुष बदोनी आईपीएल के पहले मैच में अर्धशतक लगारकर लखनऊ टीम का फैंस बन गया है ,हालांकि लखनऊ की टीम ने 20 लाख में खरीदा था
रात भर नहीं सो पाए फिर लगाया अर्धशतक

बदोनी आईपीएल से पहले दो अभ्यास मैच खेले जिसमे 150 रन से ज्यादा रन बनाये इसी वजह से उन्हें पहले मैच में मौका मिला और अर्धशतकीय पारी खेल कर मैच जित लिया जब उन्हें पता चला कि आईपीएल के पहले मैच में नहीं खेलेगे तो वो रात भर सो नहीं पाए और शुबह होने का इन्जर करते हरे आईपीएल के पहले मैच में जब उनकी टीम 29 रन 4 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी तब बदोनी ने बल्ला सम्भलते हुए अर्धशतकीय पारी खेली
बदोनी खेलते समय काफी दबाव में थे। लेकिन जब उनके बल्ले से पहला चौका निकला और उसके बाद हार्दिक पांड्या की बॉल पर धुनाई चालू कर दिया