एशिया कप का पहला मैच भारत बनाम पाकिस्तान के साथ इस रविवार को होने जा रहा है। यह मैच टी 20 फॉर्मेट में खेला जाएगा तो आइये जनते है। एशिया कप 2022 का पहला मैच कौन जीतेगा
भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप
आपको बता दे , भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप की शुरुआत 28 अगस्त से होने जा रहा है। जिसमे इंडिया टीम के कप्तान रोहित शर्मा और उप कप्तान केएल राहुल होगा
वही ओपनिंग की बात करे तो विराट कोहली और शुभम गिल उतरेंगे ,यह मैच टी 20 फॉर्मेट में खेला जाएगा तो चलिए जानते है भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का एशिया कप में जितने का क्या प्लान है।

रोहित शर्मा एशिया कप को लेकर अपने इंटरव्यू में क्या कहा
हाल ही में रोहित स्पोर्ट्स टीवी नेटवर्क पर एशिया कप को लेकर बहुत बड़ा खुलासा किया है।रोहित शर्म ने कहा , हमे एशिया कप वैसे खेलनी है। जैसे हम मुंबई इंडियंस के साथ आईपीएल खेलते है। हमे सभी खेल सरल तरीके से खेलनी है। और टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचना है।
आगे रोहित ने कहा ,मेरा भाई केएल राहुल जो एशिया कप जितने में मदत करेंगे हमे अपने टीम के साथ मजबूत पकड़ बना कर टीम इंडिया को एशिया कप के लिए पूरी तरह तैयार करना होगा
विराट कोहली , पाकिस्तान टीम के खिलफा इतना सहज क्यों
आपने देखा होगा विराट कोहली पाकिस्तान टीम के खिलाफ आक्रमक तरीके से बल्लेबाजी करते है।लेकिन बहुत दिनों बाद विराट को सीधे एशिया कप में एंट्री करना टीम इंडिया के लिए शायद इस साल मुश्किल हो सकता है। ऐसे में महान प्लेयर को एशिया कप में बल्ला खोलना मुश्किल भरी चुनौती होगा
भारत पाकिस्तान मुकाबला में कौन टीम ज्य्दा अच्छे फॉर्म में
हाल ही में भारत ,वेस्टइंडीज और जिम्बाम्बे दौरे से टी 20 और वन डे मैच खेलकर लौटा है। ऐसे में का प्रैक्टिस बना हुआ है। इतनाही नहीं बल्कि 6 महीने पहले दुनिया का सबसे बड़ा टूनामेंट आईपीएल भी खेला है।
वही पाकिस्तान टीम ऐसा कोई मजबूत खिलाड़ी से सामना नहीं किया है। लेकिन पाकिस्तान टीम के खिलाफ बाबर आजम और रिजवान दोनों अच्छे प्लेयर है। जो टीम इंडिया के लिए ममुसीबत बन सकता है।