आईपीएल खेल से लेकर युजवेंद्र चहल ‘आरसीबी’ को लेकर बड़ा बयान सामने आया है सोशल मिडिया के अनुसर प्रशंसकों का माना था की युजवेंद्र चहल आरसीबी द्वारा रिटेन किए जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ इसका पूरा मामला अब सामने आया है।
युजवेंद्र चहल इस साल आईपीएल में राजस्थान की ओर से खेलते दिखाई दे रहे हैं , इससे पहले मुंबई इंडियंस , आरसीबी के लिए खेल चुके हैं। लेकिन इस साल युजवेंद्र चहल को आरसीबी ने नहीं रिटेन किया और इसका दर्द आरसीबी को आईपीएल पहले मैच से दिखाई दिया
आईपीएल नीलामी के बाद जब प्रशंसकों को पता चला युजवेंद्र चहल आरसीबी द्वारा रिटेन किया गया है इतना ही नहीं जब आरसीबी से ज्यादा पैसे मांगे के ऊपर आरोप लगे तब युजवेंद्र चहल ने अपनी राय सामने रखी उन्होनें कहा कि आरसीबी मेरे दिल का सबसे करीब है। और मै आरसीबी के लिए खेलना पसंद करता हूँ लेकिन
युजवेंद्र चहल टाइम्स ऑफ इंडिया के इंटरव्यू में कहा , आरसीबी झसे बात तक नहीं की उन्होंने ये भी नहीं पूछा कि क्या मैं रिटेन होना चाहता हूं , उन्होंने मुझसे कहा नीलामी में मुझे खरीदने का प्रयास करेंगे लेकिन मैंने पैसे के बारे में उनसे कोई बात नहीं की लेकिन इसके बावजूद मैं आरसीबी टीम के लिए समर्पित हूं। मै आरसीबी को बहुत पसंद करता हूं।
चहल ने कहा, RCB के साथ मैंने कई मैच खेले हैं। मैंने ये कभी नहीं सोचा कि मैं दूसरी टीम के लिए खेलूंगा। फैंस आज भी मुझसे सोशल मीडिया सबाल करते है ,अपने इतनी बड़ी राशि की मांग क्यों की लेकिन सच तो यह है कि मैंने RCB के लिए पैसे बात नहीं की
युजवेंद्र चहल ने RCB के लिए 113 मैच खेले जिसमे 139 विकेट लिए