भारत महिला वनडे कप में भारत ने बांग्लादेश को 110 रनो से हरा दिया है ,इस जित से भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता साफ हो गया है पिछले मैच में भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रिलिया से हारने के बाद भारतीय महिला का रास्ता कठिन हो गया था लेकिन अब 27 मार्च को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा
भारतीय महिला टीम ने बांग्लादेश को 110 रन से हराने के बाद अब टीम इंडिया मौजूदा अंक तालिका में तीसरे नंबर पर छह अंकों के साथ पहुंच गये है,अभी तक इंडिया महिला टीम ने कुल 6 मैच खेले जिसमे 3 मैच हार गए पिछले मैच ऑस्ट्रिलिया के साथ था लेकिन हार गये इस बार भारतीय टीम ऑस्ट्रिलिया के सामने कमजोर दिखयी दे रहा है।
आपको बता दे -महिला वनडे विश्व कप इस साल आठ टीमों के बीच खेला जा रहा है , टॉप की चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी।

कब होगा दक्षिण अफ्रीका के साथ मुकाबला
भारतीय महिला टीम टीम 27 मार्च को दक्षिण अफ्रीका के साथ आखिरी मैच खेलेगी इस मैच में इंडिया टीम पूरी जोर लगाकर मैच जितना चाहेगी अगर भारत ने यह मैच जित लिया तो भारत के पास कुल 8 अंक हो जाएंगे और सेमीफाइनल खेलने के लिए किसी दूसरे टीम पर निर्भर नहीं होगा।
अगर वही टीम इंडिया 27 मार्च को दक्षिण अफ्रीका के साथ मैच हार जाती है तो सेमीफाइनल में पहंचने के लिए भारत दूसरे टीम के साथ मैच खेलना होगा वही ऑस्ट्रेलियाई टीम पिछले मैच में भारत को हराकर क्वालिफाई कर चुकी है। भारत ने अभी तक कुल 6 मैच खेले और मात्र 3 मैच ही जित पाए यहाँ पर देखना यह होगा की क्या भारत अपने मजबूती टीम के साथ बैटिंग करेगा ,भारतीय टीम को पहले के बुकाबले ज्य्दा प्रयास करना पड़ेगा
वही दक्षिण अफ्रीकी मैच हार जाती है तो फिर भी सेमीफाइनल के लिए अपनी जगह बना ली है।
सेमीफाइनल से बाहर कौन
बांग्लादेश और पाकिस्तान ये दो टीम सेमीफाइनल मैच से बाहर हो चुकी है वही न्यूजीलैंड टीम का कोसिसि नहीं दिख रहा इनका अभी दो मैच खेलना बाकि है ,न्यूजीलैंड ने कुल 6 मैच में 4 हार और 2 जित के साथ 26 मार्च को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान टीम के साथ खेलेगी अगर न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में पहुंचना है तो 150-200 रन से हराना होगा
मौजूदा अंक तालिका
टीम | अंक |
ऑस्ट्रेलिया | 12 |
दक्षिण अफ्रीका | 8 |
भारत | 6 |
वेस्टइंडीज | 6 |
इंग्लैंड | 4 |
सेमीफाइनल में कैसे पहुंचेगी टीम इंडिया
अगर भारत 27 मार्च को मैच हारता है तो सेमीफाइनल में कैसे पहुंच सकता है?
तो उस स्थिति में टीम इंडिया को आगे का मैच वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड से जितने होंगे और भारत के लिए रस्ता थोड़ा मुश्किल हो जाएगा इसलिए दक्षिण अफ्रीका टीम को हारने में ही बेहतर होगा
यहाँ पर भारत के लिए सबसे अच्छी बात ये है की वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड टीम में से किसी एक को भारत हारता है भारतीय महिला टीम कामयाब हो जाएगी।भारत अगला मैच दक्षिण अफ्रीका के साथ 23 मार्च को है।