india vs sri lanka 2nd t20 highlights Hindi: भारत ने श्रीलंका को दूसरे दिन टी-20 मैच में 7 विकेट से हरा कर एक बड़ी जीत अपने नाम कर लिया है। यह मुकाबला शनिवार को धर्मशाला में श्रीलंका vs भारत के बिच टी 20 का दूसरा मुकाबला था जिसमे श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करने का प्रस्तव रखा श्रीलंकाइ टीम से पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए। जिसमे पाथुम निसांका 53 गेंदों पर 75 रन की शानदार पारी खेली लेकिन टीम को जित दिलाने में असफल रहे इसके अलावा श्रीलंकाई कप्तान दसुन शनाका 19 गेंदों पर 47 रन की शानदार नाबाद पारी खेली।इन्होने अपनी पारी में दो चौके पांच छक्के भी लगाए लेकिन भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह,युजवेंद्र चहल ने एक-एक विकेट लेकर भारत को जित दिलाने में कामयाब हुए
वही दूसरी तरफ ने मात्र 17.1 ओवर में ही अपना लक्ष्य पूरा कर लिया जिसमे भारतीय खेलाड़ी श्रेयस अय्यर ने नाबाद 74 रन की पारी खेली। इन्होने अपने पारी में छह चौके चार छक्के लगाए। श्रेयस अय्यर को इस खेल में “प्लेयर ऑफ द मैच “भी मिला इसके अलावा रवींद्र जडेजा 18 गेंदों में लगातर 7 चौके 1 छक्के की मदत से 45 रन की नाबाद पारी खेली।और टीम इंडिया को जित दिलाने में सफल रहा संजू सैमसन 25 गेंदों पर 39 रन ,ईशान किशन 15 गेंदों में 16 रन रोहित शर्मा 2 गेंद में 1 रन बनाये
रोहित शर्मा सबसे ज्यादा टी-20 जीतने वाले कप्तान
रोहित शर्मा इस साल भारतीय टीम का कप्तानी संभली है। और एक के बाद एक टी 20 सीरीज जीतकर रैंकिंग में सबसे ऊपर हो गए है। वही दूसरी और सबसे ज्यादा रन बनने वाले दूसरे बल्लेबाज भी बन गए है। रोहित शर्मा की कप्तानी में अभी तक टी 20 का 17 मैच खेले जिसमे 16 मैच जीते है।