Pakistan vs India Asia Cup 2022 मैच की शुरुआत कुछ ही घाटों में होने वाला है। ऐसे भारतीय क्रिकेटर फैंस लगातार सोशल मिडिया पर और समाचार न्यूज़ के सहारे एशिया कप को लेकर अपडेट हो रहे है।
लेकिन सबसे बड़ी बात ये है की इस एशिया कप में सप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चोट के कारण नहीं खेलेंगे फ़िलहाल बुमराह लंदन में अपने परिवार के साथ छुट्टियां माने रहे है। और साथ ही साथ अपने पैरो में लगे चोट को आराम कर रहे है।
खास बाते – सबसे पहले आपको बता दे ,भारत पाकिस्तान एशिया कप का पहला मैच दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलेंगे यह स्टेडियम काफी बड़ा और विशाल है। ऐसे में स्पिनर गेंदबाजों को विकेट लेने का मौका मिलेगा वही तेज गेंदबाज को विकेट लेने में काफी मासक्त करना पर सकता है।
वही पाकिस्तान टीम के पास स्पिनर गेदबाजो की कमी दिखाई दे रही है। ऐसे में भारत अगर पहले टॉस जीतकर बैटिंग करेगा तो स्कोर अधिक होने का चांस बनेगा ऐसे में पाकिस्तान टीम के पास मुश्किल बढ़ सकता है। क्योकि भारत के पास स्पिनर गेंबाज युवेंद्र चहल ,रवींद्र जडेजा विकेट टेकर बॉलर है।

जसप्रीत बुमराह की कमी पूरा करेगा ये प्लेयर
भारतीय टीम में भुवनेश्वर कुमार को शामिल किया गया है। जो हमेशा से बुमराह की तरह विकेट टेकर बॉलर माना जाता है। भुवनेश्वर कुमार के पास बोलिंग का अनुभव है। जो टीम इंडिया के लिए काफी मदतगार सावित हो सकती है। आपको बता दे ,भुवनेश्वर स्विंग बोलिंग करने में महारथ हासिल है। जो अपने बोलिंग से बड़े बड़े बल्लेबाजों को धज्जियां उड़ा देते है।
ये रहा भुवनेश्वर कुमार का रिकॉर्ड
भुवनेश्वर कुमार वो खिलाड़ी है जो तीनो फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए बोलिंग करते है। इन्होने अपने बोलिंग के दम पर अनेको मैच जिताया है। चाहे वो टी20 का हो या एशिया कप से लेकर वन डे ! वनेश्वर कुमार अभी तक कुल ए 21 टेस्ट मैचों में 63 विकेट, 72 टी20 मैचों में 73 विकेट और 121 वनडे मैचों में 141 विकेट लिया है।